23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल परिवहन ओर लॉजिस्टिक्स जैसे कोर्स से भविष्य बना पाएंगे युवा

गति शक्ति विश्वविद्यालय में बी.टेक और एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू

less than 1 minute read
Google source verification
रेल परिवहन ओर लॉजिस्टिक्स जैसे कोर्स से भविष्य बना पाएंगे युवा

रेल परिवहन ओर लॉजिस्टिक्स जैसे कोर्स से भविष्य बना पाएंगे युवा

जोधपुर। देश में परिवहन और लॉजिस्टिक शिक्षा के क्षेत्र में वडोदरा स्थित गति शक्ति विश्वविद्यालय (जीएसवी) अग्रणी संस्था है। जीएसवी में परिवहन सेक्टर से जुड़े शिक्षण, प्रशिक्षण, कौशल और शोध को बढ़ावा दिया जा रहा है। आईआईटी के कार्यक्रम में जोधपुर आए गति शक्ति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनोज चौधरी ने बताया कि परिवहन के क्षेत्र में शिक्षा प्रदान करने वाला यह देश का अनूठा विश्वविद्यालय है। यहां परिवहन के बुनियादी ढांचे, रसद और लॉजिस्टिक शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न पहलुओं की पढ़ाई करवाई जाएगी। इसके लिए भविष्य में परिवहन के अन्य साधनों जैसे विमानन और शिपिंग पाठ्यक्रमों को समायोजित करने की योजना बनाई गई है। यहां परिवहन प्रौद्योगिकी में बीएससी, परिवहन प्रबंधन पाठ्यक्रमों में बीबीए और रेलवे सिस्टम इंजीनियरिंग और इंटीग्रेशन में एमएससी की डिग्री विद्यार्थी कर सकेंगे।

रेल इंजीनियरिंग ओर लॉजिस्टिक्स जैसे पाठ्यक्रम
कुलपति चौधरी ने बताया कि वर्तमान में युवाओं के बेहतर भविष्य को देखते हुए रेल इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता वाले चार बीटेक पाठ्यक्रम (सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), परिवहन और रसद में एक बीटेक पाठ्यक्रम (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस) के साथ दो एमबीए पाठ्यक्रम (लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट) व (परिवहन अर्थशास्त्र और प्रबंधन) शुरू किए गए है। उन्होंने बताया कि आज लॉजिस्टिक के क्षेत्र में काफी संभावनाएं होने और दिनोंदिन ग्रोथ बढ़ने से इसका क्षेत्र बूम पर है। दरअसल किसी भी सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए लॉजिस्टिक के क्षेत्र पर लोगों की निर्भरता बढ़ी है। इसलिए इस फील्ड में करियर बनाना अच्छा साबित हो सकता है। चौधरी ने बताया कि विद्यार्थी अपनी योग्यता अनुसार बिजनेस लॉजिस्टिक, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, शिपिंग एंड ट्रांसपोर्टेशन मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं।