18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

मुख्यमंत्री आने से पूर्व एकजुटता दिखाने उमड़ रहे वकील, रैली कर मांग रहे आमजन का सहयोग

इसमें आमजन से सहयोग की अपील की जा रही है।

Google source verification

जोधपुर. उदयपुर में सर्किट बैंच की स्थापना के लिए राज्य सरकार की ओर से कथित तौर पर समिति के गठन के विरोध में अधिवक्ताओं का आंदोलन गुरुवार को 31वें दिन जारी है। दोपहर में मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व वकीलों ने शक्ति प्रदर्शन दिखाना शुरू कर दिया है। हाईकोर्ट परिसर में धरनास्थल पर संघर्ष समिति ने प्रस्ताव पारित कर गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे हाईकोर्ट परिसर से नई सड़क तक आमजन महारैली निकाली जा रही है। इसमें आमजन से सहयोग की अपील की जा रही है। बुधवार को पारित हुए प्रस्ताव में कहा गया था कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान अधिवक्ताओं को वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया, तो शुक्रवार को छत्तीस कौम के प्रतिनिधियों सहित व्यापारिक, सामाजिक, राजनीतिक और परिवहन संस्थाओं के सहयोग से जोधपुर बंद का निर्णय किया जा सकता है।हाईकोर्ट एडवोकट्स एसोसिएशन अध्यक्ष रणजीत जोशी, लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप माथुर के अलावा अन्य पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने मांगों को लेकर नारे लगाए। वकीलों के साथ ही स्टॉम्प वेंडर्स, कम्प्यूटर ऑपरेटर्स, फोटो कॉपियर्स व नोटरी पाब्लिक ने भी कार्य बहिष्कार जारी रखा।