26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर क्यों, जोधपुर के एक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने दी आत्मदाह की धमकी

jnvu news - मनोविज्ञान विभाग के पूर्व शिक्षक पर प्रताडि़त करने का आरोप- कुलपति ने सभी को बुलाकर समझाइश की, फिलहाल मामला शांत होने की उम्मीद

2 min read
Google source verification
आखिर क्यों, जोधपुर के एक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने दी आत्मदाह की धमकी

आखिर क्यों, जोधपुर के एक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने दी आत्मदाह की धमकी

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ एलएन बुनकर ने खुद के प्रताडि़त होने को लेकर कुलपति कार्यालय के सामने आत्मदाह की धमकी दी है। प्रो बुनकर का कहना है कि वे और उनका परिवार बहुत ही दुखी है। उनके पास केवल दो ही विकल्प बचे हैं। या तो वे नौकरी छोड़ देंगे अथवा आत्महत्या कर लेंगे। इसके बाद कुलपति ने सभी को बुलाकर समझाइश की। दो घण्टे तक बातचीत के बाद कुलपति की मध्यस्थता से मामला शांत होने की उम्मीद है।

डॉ बुनकर के विश्वविद्यालय प्रशासन को लिखे पत्र में विभाग के पूर्व प्रोफेसर डॉ रवि कांत गुंठे और कल्पेश सिंघवी पर सूचना का अधिकार, साहित्य चोरी, महिला उत्पीडऩ, ई-मेल, प्रेस कॉन्फ्रैंस और लगातार पत्र भेजकर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। डॉ बुनकर का कहना है कि उनके खिलाफ पुलिस थानों में झूठे मुकदमे और न्यायालय में भी झूठे वाद दायर किए गए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी बदनाम करने की कोशिश की जा रही है जिससे अब वे तंग आ गए हैं। उधर प्रोफेसर गुंठे और सिंघवी का कहना है कि जब कभी भी प्रो बुनकर कहीं फंसते हैं तो आत्महत्या की धमकी दे देते हैं जो गलत है।

कुलपति ने 2 घंटे की समझाइश, सभी पक्ष माने
कुलपति प्रो प्रवीण चंद्र त्रिवेदी को यह पत्र मिलने के बाद उन्होंने शुक्रवार दोपहर को प्रो बुनकर, प्रो गुंठे और कल्पेश सिंघवी को बुलाकर 2 घंटे तक समझाइश की। इस दौरान सभी को अपना-अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया। अंत में तीनों ने एक-दूसरे के पक्ष का सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मामला निपटाने का आश्वासन दिया।
........................

‘गत 5 वर्ष से मुझे अकारण परेशान किया जा रहा है। कहीं सुनवाई नहीं होने से मेरे पास अब कोई विकल्प नहीं बचा था।’
- प्रो एलएन बुनकर, मनोविज्ञान विभाग, जेएनवीयू

..................................
‘मैंने तीनों को बुलाकर अपनी-अपनी बात रखने के लिए कहा था। अंत में सभी पक्ष राजी हो गए।’
- प्रो पीसी त्रिवेदी, कुलपति, जेएनवीयू जोधपुर


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग