1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Car overturned : अचानक आई नील गाय, चार पलटी खाकर झाडि़यों में फंसी कार

- देवरानी-जेठानी व युवक घायल

less than 1 minute read
Google source verification
,

Car overturned : अचानक आई नील गाय, चार पलटी खाकर झाडि़यों में फंसी कार,Car overturned : अचानक आई नील गाय, चार पलटी खाकर झाडि़यों में फंसी कार

जोधपुर।
लूनी थानान्तर्गत (Police station Luni) भाचरना गांव Bhacharna village) में बुधवार दोपहर अचानक रोड पर नील गाय आने से एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और चार पलटी खाने के बाद झाडि़यों में (Car overturned) फंस गई। चालक व देवरानी-जेठानी घायल हो गईं।
एएसआइ भारूराम ने बताया कि शिकारपुरा निवासी ऊषादेवी पत्नी चन्द्रसिंह राव अपनी जेठानी गीतादेवी पत्नी पृथ्वीसिंह राव और ऊषादेवी का पुत्र उम्मेदसिंह बाड़मेर जिले के समदड़ी में रिश्तेदार के यहां शोक व्यक्त करने के लिए कार से जा रहे थे। उम्मेदसिंह कार चला रहा था। दोपहर करीब बारह बजे भाचरना गांव के पास पहुंचे तो अचानक सामने नील गाय आ गई। उससे बचने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतरकर खेत की तरफ चली गई, जहां तीन-चार पलटी खाने के बाद झाडि़यों में फंस गई।
उम्मेदसिंह ने कार के कांच फोड़े और बाहर निकला। फिर मां व बड़ी मां को बाहर निकाला। आस-पास के लोगों की मदद से तीनों को धुंधाड़ा के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।


उम्मेदसिंह ने कार के कांच फोड़े और बाहर निकला। फिर मां व बड़ी मां को बाहर निकाला। आस-पास के लोगों की मदद से तीनों को धुंधाड़ा के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।


उम्मेदसिंह ने कार के कांच फोड़े और बाहर निकला। फिर मां व बड़ी मां को बाहर निकाला। आस-पास के लोगों की मदद से तीनों को धुंधाड़ा के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।