6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के बाद अब जोधपुर में भी तैयार हो रहा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम

- अगले साल की शुरुआत में बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में आईपीएल की उम्मीद  

2 min read
Google source verification
जयपुर के बाद अब जोधपुर में भी तैयार हो रहा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम

जयपुर के बाद अब जोधपुर में भी तैयार हो रहा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम

अविनाश केवलिया. जोधपुर

जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में इसी माह की 17 तारीख को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मैच होना है। उत्साह चरम पर है। ऐसा ही उत्साह हमारा शहर जोधपुर भी देखना चाहता है। करीब 20 साल पहले जब अंतिम बार इंटरनेशन मैच हुआ तो तब से अब तक इंतजार ही किया जा रहा है। ऐसा नहीं कि यहां यह संभव नहीं, स्टेडियम है और उचित संसाधन भी। करीब डेढ़ साल पहले इसके लिए प्रयास शुरू हुए, जो अब मूर्तरूप लेते दिख रहे हैं।
जोधपुर का बरकतुल्लाह खां स्टेडियम करीब दो दशक पहले अंतिम बार अंतर्राष्ट्रीय मैच का साक्षी रहा है। यहां दो अंतर्राष्ट्रीय मैच हुए। लेकिन इसके बाद उपेक्षा का शिकार होता रहा। स्टेडियम की हालत दिन ब दिन खराब होती गई। आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने इसको संवारने और फिर से इसका गौरव लौटाने की ठानी। अब काफी हद तक इसमें काम हो चुका है। वर्तमान स्थिति में यह डोमेस्टिक क्रिकेट व प्रेक्टिस के लिए तैयार है। जबकि अगले आईपीएल सीजन से पहले इसको अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर भी खरा उतारा जाएगा।

काम जो हो चुका है

- पूरे मैदान में घास व इरिगेशन सिस्टम पूरा कर लिया गया है।
- तीन काली व दो लाल मिट्टी के कुल 5 पिच तैयार हो गए हैं।

- डोमेस्टिक मैच में खिलाडिय़ों के लिए दक्षिण व पश्चिमी पेवेलियन तैयार हो गया है।
- फ्लड लाइट की टेस्टिंग हो चुकी है, दो माह में पूरी तरह से काम करने लगी।

कार्य जो आईपीएल सीजन से पहले पूरे होंगे

- पश्चिम पेवेलियन में फिनिशिंग चल रही है।
- दक्षिण पेवेलियन में 70 प्रतिशत से अधिक कार्य हो चुका है और अगले साल की शुरुआत में पूरा हो जाएगा।

- 22 हजार सीटिंग व्यवस्था के लिए कुर्सियां लगाने का कार्य प्रगति पर है।

एक नजर में स्टेडियम
- 20 करोड़ की राशि प्रदेश सरकार ने राज्य बजट में घोषणा के रूप में स्वीकृत की।

- 20 करोड़ जेडीए अपनी ओर से लगा रहा है।
- 7 करोड़ की प्रारंभिक राशि मिल गई और 9 करोड़ यूडीएच मंत्री ने देने का आश्वासन दिया।

- 1.5 साल से चल रहा काम।
- 3 माह में पूरा हो जाएगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मानक।

- 2 मैच पहले अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हो चुके हैं बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में।
- 20 साल से इंटरनेशनल मैच को तरस रहा है स्टेडियम।

सीएम ने 30 मिनट तक रिव्यू

हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब एक दिवसीस प्रवास पर जोधपुर आए थे तो उन्होंने करीब 30 मिनट तक आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा, जेडीए व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ इस पर मंथन किया था।

बीसीसीआई की कमेटी अगले साल कर सकती है दौरा
स्टेडियम में स्थानीय स्तर पर सभी सुविधाएं पूरी होने के बाद अगले वर्ष जनवरी य फरवरी में बीसीसीआई की कमेटी जोधपुर का दौरा कर सकती है। इसमें तय होगा कि स्टेडियम आईपीएल व इंटरनेशनल मैच के लिए तैयार है या नहीं।