26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपहरण के बाद फर्जी आधार व पेन कार्ड बनाकर युवती से शादी

- गुजरात के डीसा की पीडि़ता ने जोधपुर में दर्ज करवाई एफआइआर

less than 1 minute read
Google source verification
अपहरण के बाद फर्जी आधार व पेन कार्ड बनाकर युवती से शादी

अपहरण के बाद फर्जी आधार व पेन कार्ड बनाकर युवती से शादी

जोधपुर।
गुजरात के डीसा से एक युवती का शादी की नीयत से अपहरण कर जोधपुर में न सिर्फ फर्जी आधार व पेन कार्ड बना लिए गए, बल्कि इन दस्तावेज से आर्य समाज में शादी भी कर ली। हाईकोर्ट में फर्जी दस्तावेज पेश कर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगाने का आरोप भी लगाया गया है। कुड़ी भगतासनी थाने में पीडि़ता ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। (Kidnapping and fake I card made)
पुलिस के अनुसार डीसा की एक युवती ने डीसा के ही रहने वाले एक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि 4 मई को युवक उसे शादी करने की नीयत से अपहरण कर ले गया था। वह उसे जोधपुर लेकर आया, जहां उसने युवती के फर्जी आधार व पेन कार्ड बनाए थे। इनके आधार पर आर्य समाज में जबरन फर्जी तरीके से शादी कर ली थी। उससे खाली कागजों पर हस्ताक्षर भी करवाए। इस बीच, युवती उसके चंगुल से छूट घर पहुंच गई। गत नौ नवम्बर को युवक ने हाईकोर्ट में युवती के फर्जी आधार व पेन कार्ड पेश कर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर दी। इसका पता लगा तो युवती जोधपुर पहुंची और युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।