25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

lady Murdered ; हत्या कर शव महिला का शव सीवरेज लाइन में डाला

- सूखी सीवरेज लाइन के मैन हॉल में मिला सड़ा-गला शव

Google source verification

जोधपुर।
विवेक विहार (Vivek vihaar) के सेक्टर-डी में सूखी सीवरेज लाइन (Lady’s body found in Siverage line’s main hall) के मैन हॉल में मंगलवार को महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। गले में रस्सी या डोरी मिलने से पुलिस को अंदेशा है कि गला घोंटकर हत्या करने के बाद एक पखवाड़े पहले शव सीवरेज लाइन में डाला गया होगा। फिलहाल पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है। (lady Murdered and body dumped in main hall)
पुलिस के अनुसार सेक्टर-डी की झाडि़यों में सुबह एक गाय बीमार हो गई। उसका मालिक सार-संभाल के लिए मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक गाय की मौत हो चुकी थी। इस दौरान सीवरेज लाइन से तेज दुर्गंध आने पर गाय मालिक को संदेह हुआ। उसने मैन हॉल का ढक्कन हटाया तो अंदर सूखी सीवरेज लाइन में महिला का शव नजर आया। जो सड़-गल चुका था।
क्षेत्रवासियों की सूचना पर विवेक विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों को भी वहां बुलाया गया। आस-पास के लोगों की मदद से शव बाहर निकलवाया गया।
उसने साड़ी पहन रखी थी। गले में रस्सी या डोरी भी थी। जिससे अंदेशा है कि महिला की हत्या की गई है। पुलिस ने आस-पास के लोगों से शिनाख्त के प्रयास किए। बाद में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मृतका की फोटो भेजकर किसी महिला के गायब होने पर सूचित करने का आग्रह किया गया। एमओबी व एफएसएल से जांच के बाद शव मोर्चरी भिजवा दिया गया।