6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Theft for money : बेंगलुरु से लौटा तो रुपए के लिए दुकान में किए हाथ साफ

- शौक मौज के लिए रुपए की जरूरत होने पर की चोरी, कुछ घंटे में गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
Theft for money : बेंगलुरु से लौटा तो रुपए के लिए दुकान में किए हाथ साफ

Theft for money : बेंगलुरु से लौटा तो रुपए के लिए दुकान में किए हाथ साफ

जोधपुर।
प्रतापनगर थानान्तर्गत (Police station Pratapnagar) चानणा भाखर में दुकान के ताले तोड़कर (Theft in shop) चोरों ने बुधवार रात साठ हजार रुपए व गुटखा-बीड़ी सिगरेट के पैकेट चुरा लिए।सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) के आधार पर हरकत में आई पुलिस ने आठ-दस घंटे बाद गुरुवार को युवक को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि चानणा भाखर में जोशी कॉलोनी निवासी राहुल पुत्र सम्पतराज जैन बुधवार रात दस बजे चानणा भाखर में अपनी दुकान मंगल करके घर गया था। वह गुरुवार सुबह दुकान लौटा तो ताले टूटे हुए थे। अंदर सामान बिखरा हुआ था। गल्ले से साठ हजार रुपए व हजारों रुपए का गुटखा-बीड़ी व सिगरेट के पैकेट्स गायब थे।
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आस-पास मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की गई। जोशी कॉलोनी में ही रहने वाले दिलीप वैष्णव पर संदेह हुआ।
एसआइ रामकृष्ण ताडा, देऊ, एएसआइ मदनसिंह, कांस्टेबल विश्वप्रतापसिंह, सुरेश व श्योजीराम ने तलाश की और जोशी कॉलोनी निवासी दिलीप (20) पुत्र बालूदास वैष्णव को गिरफ्तार किया। उससे चोरी के रुपए व माल बरामद किया गया है।
बेंगलुरु भागने की फिराक में था आरोपी
पुलिस का कहना है कि आरोपी दिलीप पिछले छह साल से बेंगलुरु (Bengaluru) में कैटरिंग (Cattering) का काम करता है। वह तीन दिन पहले ही जोधपुर आया था। शौक मौज के लिए रुपए की जरूरत होने पर उसने कॉलोनी में ही दुकान में चोरी कर दी। चोरी का सामान उसने सोयला में छुपा दिया और जोधपुर लौटकर बेंगलुरू भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया।