20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

उम्र 35, एफआइआर 37 दर्ज, अब फिर गिरफ्तार

- सूने मकान में नकबजनी का खुलासा, नशे की तलब पूरी करने के लिए चोरी-नकबजनी करता- नशे के लिए करता है चोरी व नकबजनी

Google source verification

जोधपुर।
माता का थान थाना पुलिस ने परिहार नगर गली-3 स्थित सूने मकान में सेंध लगाकर सोने-चांदी के आभूषण व दो लाख रुपए चोरी करने के मामले में शुक्रवार को शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया। वह नशे के लिए वारदातें करता है और पकडे जाने से बचने के लिए हुलिया व कपड़े बदलकर भाग जाता था।
थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि परिहार नगर गली-3 निवासी राकेश सिंह देवड़ा परिवार सहित 20 मई को अजमेर गए थे, जहां से तीन दिन बाद लौटे तो मकान में चोरी का पता लगा था। चोरों ने लाखों का सोना व चांदी और दो लाख रुपए चुरा लिए थे। इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश के बाद संदिग्धों से पूछताछ की। वारदात स्वीकारने पर मूलत: पीपाड़ सिटी थानान्तर्गत साथीन गांव हाल कालीबेरी में अम्बेडकर नगर कच्ची बस्ती निवासी श्यामलाल (35) पुत्र भागीरथराम जाट को गिरफ्तार किया गया। उससे चोरी के आभूषण व रुपए बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
37 मामले दर्ज, 36 मामले कोर्ट में पैंडिंग
पुलिस का कहना है कि आरोपी श्यामलाल 35 साल का है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में अवैध शराब, चोरी व नकबजनी के 36 मामले पहले से दर्ज हैं। अब एक और मामले में श्यामलाल को पकड़ा गया है। सभी 36 मामले कोर्ट में पैंडिंग हैं। जांच में सामने आया कि वह नशे का आदी है और नशे की तलब पूरी करने के लिए वारदातें करता है।
कैमरों से बचने के लिए पतली गलियों से भागता
आरोपी श्यामलाल काफी शातिर है। वारदात के लिए वह पतली गलियों से ही आता और जाता था। ताकि सीसीटीवी कैमरों से बचा जा सके। वारदात के दौरान वह अलग से कपड़े रखता है। नकबजनी करते ही वह दूसरे कपड़े पहनकर हुलिया बदल लेता था।