13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AGARWAL COMMUNITY: अग्रवाल समाज ​​​शिक्षा-स्वास्थ्य के लिए कर रहा अनोखा कार्य, पढि़ए पूरी खबर

- महाराजा श्री अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी: 150 से अधिक जरुरतमंदों परिवार हुए लाभान्वित - आर्थिक रूप से कमजोर समाजबंधुओं का कर रहे गुप्त सहयोग- घर चलाने के लिए दे रहे मासिक सहायता

2 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Feb 24, 2024

AGARWAL COMMUNITY: अग्रवाल समाज ​​​शिक्षा-स्वास्थ्य के लिए कर रहा अनोखा कार्य, पढि़ए पूरी खबर

AGARWAL COMMUNITY: अग्रवाल समाज ​​​शिक्षा-स्वास्थ्य के लिए कर रहा अनोखा कार्य, पढि़ए पूरी खबर

जोधपुर।

अग्रवाल समाज जरुरतमंद अपने समाजबंधुओं की सहायता-सहयोग कर योगदान दे रहा है। समाज की विभिन्न संस्थाएं समाजहित के विभिन्न कार्यों में लगी हुई है। इनमें महाराजा श्री अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी अनोखा कार्य कर रही है। सोसायटी की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद की जा रही है। सोसायटी की खास बात यह है कि सोसायटी की ओर से यह सेवा-सहयोग का कार्य गुप्त रूप से किया जा रहा है। इसमें लाभार्थी परिवारों व लोगों की पहचान गुप्त रखी जा रही है।

---

नगद राशि नहीं, खाते में जमा कराया जाता है सहयोग

अग्रावाल समाज के तहत वर्ष 2019 में महाराज अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी का गठन किया गया। इस सोसायटी के गठन का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की विभिन्न मदों में गुप्त सहयोग कर मदद करना है। सोसायटी की खास बात यह है कि इसमें किसी जरुरतमंद की मदद नगद राशि नहीं दी जाती है, बल्कि बैंक से लाभार्थी के खाते में सहयोग राशि ट्रांसफर की जाती है।

---

इतने हुए लाभान्वित

- 50 परिवारों के बच्चों की स्कूल व कॉलेज शिक्षा-फीस में सहयोग।

- 50 परिवारों में चिकित्सा में होने वाले खर्च में सहयोग।

- 10 परिवारों की कन्याओं की शादी में सहयोग।

- 20 परिवारों को मासिक सहायता ।

- अग्र बंधुओं के रोजगार सुनिश्चित करने में सहयोग।

---

पहचान व वरीयता के आधार पर सहायता

सोसायटी के नियमों के तहत वास्तविक जरुरतमंद व कमजोर पक्ष के व्यक्ति की जांच कर वरीयता के आधार पर सहायता की जाती है। ताकि समाज के वास्तविक जरुरतमंद आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को सहायता मिल सके।

---

150 से अधिक परिवार लाभान्वित

सोसायटी के गठन को चार वर्ष पूरे हो गए है। अब तक सोसायटी के सेवा कार्य से करीब 150 परिवार विभिन्न मदों में लाभान्वित हुए है। सोासयटी की ओर से वर्तमान में सेवा कार्य जारी है।

---

समाज के आर्थिक रूप से कमजोर बंधुओं का सहयोग कर रहे है, आगे भी यह कार्य निरन्तर जारी रहेगा। इसमें नई सेवा गतिविधियां भी शामिल की जाएगी।

उमेश लीला, संयोजक

महाराजा श्री अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी

---

सोसायटी कार्यकारिणी, समाज के प्रबुद्धजनों के सहयोग से जरुरतमंद समाजबंधुओं का सहयोग किया जा रहा है।

सुरेन्द्र चमडिया, सचिव

महाराजा श्री अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी