12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑडियो वायरल से भड़के लोग, थाने पहुंचे

सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल करके जातिगत शब्दों से अपमानित करने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग को लेकर लोगों ने थाने पर प्रदर्शन किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Harshwardhan Singh Bhati

Mar 15, 2017

Audio viral

Audio viral

सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल करके जातिगत शब्दों से अपमानित करने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग को लेकर रविवार को थाने के आगे राजस्थान मेघवाल परिषद के जिला महासचिव तुलसीदास राज व परिषद के उप शाखा बालेसर अध्यक्ष ओमप्रकाश मेघवाल के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन करके आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने व कानूनी कार्रवाई की मांग की।

ओमप्रकाश पुत्र मांगीलाल मेघवाल निवासी केतु (बालेसर) ने थाने में रिपोर्ट दी कि 9 मार्च को उसके मोबाइल ग्रुप में गांव गड़ा तहसील शेरगढ़ निवासी अचलसिंह पुत्र पूंजराजसिंह, स्वरूपसिंह इन्दा, भीमसिंह गोगादेव व सुमेरपुरी गोस्वामी निवासी गड़ा सहित अन्य लोगों ने मेघवाल समाज के लोगों को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने की नियत से एक ऑडियो बना वायरल किया। जिससे उन्हें व सम्पूर्ण मेघवाल समाज को अपमानित होना पड़ा।

ऑडियो में गड़ा गांव के मेघवाल समाज के लोगों को जाति सूचक शब्दों से सम्बोधित करते हुए जान से मारने की धमकी दी। ऑडियो में छात्र नेता/जेएनयूवी अध्यक्ष कुनालसिंह भाटी व अन्य उक्त सभी लोगों द्वारा मिल कर षडय़न्त्र रच कर जान से मारने की योजना बना रहे है। मौके पर बालेसर वृताधिकारी अजीतसिंह उदावत पहुंचे व लोगों को आश्वासन दिया कि निष्पक्ष जांच की जाएगी। इस दौरान पपसा बोस व भवानीसिंह लखावत सहित कई लोग मौजूद थे।

वृत्ताधिकारी पुलिस अजीतसिंह उदावत ने कहा कि राजपूत समाज के एक युवक ने भी मेघवाल समाज के लोगों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है कि सोशल मीडिया के माध्यम से ब्राह्मण व क्षत्रिय की उनकी भावनाओं को भड़काने वाले अपमान जनक कमेन्ट किए। दोनों पक्षो को पुन: बुलाया था वे नहीं आए। इसलिए अभी तक दोनों मामले दर्ज नहीं हो पाए है।