
लॉकडाउन में आगोलाई की युवा शक्ति ने तालाब का किया कायापलट, भामाशाहों का मिला आर्थिक सहयोग
वीडियो : चंपालाल/आगोलाई/जोधपुर. क्षेत्र की भाटेलाई पुरोहितान ग्राम पंचायत के बिरमनगर स्थित रालानाडी तालाब पर पिछले बारह दिनों से जुटी युवाओं की टीम ने तालाब का कायापलट कर दिया है। लॉकडाउन में कामकाज ठप होने पर बिरमनगर के युवाओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तालाब की साफ सफाई व खुदाई कर गहरा करने का बीड़ा उठाया और आपसी सहयोग व भामाशाहों की मदद से लाखों रुपए का चंदा एकत्रित कर तालाब की साफ सफाई व खुदाई आरंभ की।
पिछले बारह दिनों से जेसीबी मशीन व ट्रेक्टरों से तालाब की कायापलट कर भराव क्षमता बढ़ाने के काम में यह युवा शक्ति जुटी है। सामाजिक कार्यकर्ता व पर्यावरण प्रेमी हनुमान मांजू ने बताया कि इस कार्य में देश-विदेश में रह रहे भामाशाहों ने 1 लाख 35 हजार रुपए सहयोग दिया।
जिसमें मध्यप्रदेश के रहने वाले वेंकटरमण सिंह चंदेल मझोंली ने 11 हजार रुपए नकद देने के साथ-साथ यहां के युवाओं के पर्यावरण व वन्यजीवों के समर्पण व स्नेह भाव से प्रभावित होकर वन्यजीवों के नाम आजीवन प्रतिवर्ष 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। दुबई में व्यवसाय कर रहे पूनमसिंह राजपुरोहित ने भी 11 हजार नकद सहयोग दिया।
इसी के साथ ही बिरमनगर कि मातृ शक्ति ने चार दिन तक युवाओं के साथ नि:स्वार्थ भाव से अभियान चलाकर तालाब पर उगी झाडिय़ां को हटाकर साफ किया व युवाओं की टीम ने भाग लेते हुए बारह दिन तक आपसी सहयोग से दिनरात श्रमदान कर तालाब को निखार दिया। टीम में राणाराम मांजू, उर्जाराम मांजू, पांचाराम, मानाराम, शंकरलाल, श्रवण, भजन, दिनेश, शेरू और विजय सहित अनेक युवा व ग्रामीण शामिल रहे।
Published on:
26 May 2020 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
