15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JODHPUR—कृषि मंडी भाव

कृषि मंडी भाव

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Apr 09, 2021

JODHPUR---कृषि मंडी भाव

JODHPUR---कृषि मंडी भाव

जोधपुर।
जोधपुर कृषि मंडिय़ों में शुक्रवार को कृषि जिंसों के भावों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया। यह भाव कृषि उपज मंडी मण्डोर, बासनी कृषि उपज मंडी व जीरा मंडी से लिए गए है। विभिन्न कृषि जिंसों के भाव रात 9.35 बजे तक इस प्रकार रहे-
अनाज भाव
ग्वारगम 6175-6200, ग्वार डिलीवरी 3950-4000, ग्वार लोकल 3750-3800, ज्वार 1650-2850, बाजरा 1400-1500, मूंग लोकल 5500-7000, मोठ 6000-6400, गेहूं 1850-2500, मक्की 1400-1600, सरसों 6100-6400, रायडा 5200-5400, तारामीरा 5200-5250, चना 5000-5050 प्रति क्विं।
-----
दलहन प्रति क्विं
दाल चना 6400-6500, मूंग मोगर 9000-9200, मूंग दाल 8000-8600, उड़द दाल 8600-8800, उड़द मोगर 9000-10000, काबली चना 7000-8000, मोठ मोगर 9800-10000, अरहर दाल 9000-10000, मसूर मल्का 7000-7100, काला मसूर 6600-6700, मौसमी चना 5800-6000।
----
किराणा
धनिया 7000-10000, धनिया दाल 7000-8000, हल्दी निजामाबाद 8400-8500, हल्दी सांगली 10000-10500, मेथी 6200-6500, सिंघाड़ा 17500-28000, सोंफ 10000-16000, खोपरा 14800-15000, गोटा 18000-19000 प्रति क्विं।
----
चीनी 3250-3350 (कर अतिरिक्त)
गुड़ 3000-3200 प्रति क्विं
----
देशी घी (कर सहित)
कृष्णा 427, नोवा 400, शक्ति 387, डेयरी बेस्ट 388, सजल 405, पालीवाल 362, शुभम 355, नमन 405, भोग 360, पारस 398, क्षीर 421, हरदयाल 390 रुपए प्रति किलोग्राम।
----
तेल
सोना सिक्का 2860, नेचुरल 2540, पोस्टलाइन 2420, सोना 2430, सिटीजन मूंगफ ली 2650, डायमंड 2660, फॉर्चून 2290, महाकोश 2220, श्रीजी 2180, विभोर 2180, इंजन सरसो 2390, वीर बालक सरसो 2250, पिंकसिटी 2200, सोया लोकल 2125, पाम ऑयल 2040, कॉटन सीड ऑयल 2100-2200 रुपए प्रति टिन।
------
जीरा मंडी प्रति क्विं में
जीरा 10900-14300, ईसबगोल 8500-9830, सौंफ 6950-8700, धनिया 6000-6400, मैथी 5200-5620, सरसो 5700-6300, रायड़ा 5000-5300, मूंग 5500-6800, मोठ 5425-5740, ग्वार 3600-3750।
-


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग