20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृषि विवि प्रवेश परीक्षा ‘जेट’ होगी ऑफलाइन, 6 शहरों में बनाए परीक्षा केन्द्र

- 8 को प्रदेश के सभी कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए होगी परीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर. जोधपुर सहित प्रदेश के सभी कृषि विश्वविद्यालयों में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए होने वाली जॉइंट एन्ट्रेन्स टेस्ट (जेट) 8 अगस्त को ऑफलाइन होगी। जेट परीक्षा श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर कराएगा। प्रदेश के सभी पांचों कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा एक ही दिन होगी। प्रदेश में जोधपुर के अलावा जोबनेर, उदयपुर, बीकानेर व कोटा में कृषि विश्वविद्यालय है। परीक्षा में कुल २८१२३ अभ्यर्थी बैठेंगे।

इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए होगी परीक्षा
प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर, होर्टीकल्चर, फोरेस्ट्री, मत्स्य विज्ञान, फूड न्यूट्रीशन एण्ड डायटीटिक्स, कम्यूनिटी साइंस व होम साइंस में प्रवेश के लिए जेट परीक्षा होगी। इसके अलावा आगामी सत्र से शुरू होने वाले बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी व फूड टेक्नोलॉजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए भी यह परीक्षा होगी।

स्नातकोत्तर व पीएचडी प्रवेश परीक्षा भी
कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में एमएससी व प्री पीएचडी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा भी इसी दिन ८ अगस्त को ही होगी। यह परीक्षा एग्रीकल्चर, होर्टीकल्चर, फोरेस्ट्री व होम साइंस में प्रवेश के लिए होगी।

६ शहरों में होगी परीक्षा
परीक्षा केन्द्र---- अभ्यर्थी
जयपुर-- १४७०१
उदयपुर-- ३७७४
बीकानेर-- ३४५६
कोटा-- ३०२४
जोधपुर-- १६९२
अजमेर-- १४७६
-------------------------------------
कुल------------- २८१२३
--------------------------------------

जेट परीक्षा ८ अगस्त को होगी। कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए परीक्षा ऑफलाइन कराई जाएगी।
डॉ एमएल मेहरिया, जनसंपर्क अधिकारी
कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर