
SMART VILLAGE-- कृषि विवि लूणी के बाद खुडि़याला को बना रहा स्मार्ट गांव
जोधपुर।
कृषि विवि अन्त्योदय योजना के तहत जिले की बालेसर तहसील के खुडि़यााला गांव को स्मार्ट बना रहा है। कृषि विवि स्मार्ट गांव के रूप में खुडियला गांव में तीन वर्षीय कार्यक्रम के तहत कृषि, स्वास्थ्य, स्वच्छता अभियान, कौशल विकास, पशु स्वास्थ्य, कृषक-वैज्ञानिक संवाद, उन्नत बीज वितरण, कृषि में तकनीकी का उपयोग आदि कृषि योजनाओं का संचालन सहित कई कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण व किसानों के जीवन स्तर में परिवर्तन लाने संबंधित गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। इसके अलावा पौधारोपण, स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न कार्यक्रम, वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य शिविर, कौशल विकास, कम्प्यूटर साक्षरता, नशामुक्ति निवारण शिविर आदि कार्यक्रमों से ग्रामीणों को लाभान्वित कर खुडि़याला को स्मार्ट गांव के रूप में विकसित कर रहा है। विवि की ओर से गोदित गांव में कराई जा रही गतिविधियों की रिपोर्ट प्रतिमाह राजभवन जयपुर भेजी जा रही है।
----
16 बीघा में विकसित कर रहा पार्क
विवि गांव में ग्राम पंचायत के सहयोग से मिली करीब 16 बीघा जमीन पर पार्क विकसित कर रहा है। जिसमें विवि ने विभिन्न प्रकार के 1550 पौधें लगाए है व गांव वालों के सहयोग से उनकी देखभाल कर रहा है। इसके अलावा, विवि ने किसानों को पेस्टीसाइट्स स्पे्र मशीन वितरित की, बाजरा-अरण्ड़ी आदि फसलों के उन्नत बीजों की जानकारी दी, एससी-एसटी योजना के तहत गांव के युवाओं के लिए पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किए हैं।
---
पहले लूणी को लिया था गोद
कृषि विश्वविद्यालय की ओर से सबसे पहले वर्ष 2018 में लूणी गांव को गोद लेकर स्मार्ट बनाया गया। राजभवन ने विवि के कार्य को देखते हुए कार्य के लिए एक वर्ष और बढ़ाया, जिसका कार्य दिसम्बर 2021 में पूरा हुआ है।
--
हाल ही में, गांव में डेयरी प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को प्रशिक्षण दिया गया। आगामी दिनों में एससी वर्ग की महिलाओं को मसाला पिसाई की प्रोसेसिंग इकाई लगाने में सहायता कर मसाला पिसाई व पैकिंग का कार्य कराया जाएगा।
महेन्द्र कुमार, नोडल अधिकारी
स्मार्ट विलेज खुडिय़ाला
Published on:
24 Feb 2022 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
