– स्थापना दिवस पर वैज्ञानिकों व कार्मिकों का हुआ सम्मान
जोधपुर. केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) जोधपुर का 65वां स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली के उप महानिदेशक (एनआरएम) एवं कार्यक्रम के मुख्यअतिथि डॉ एसके चौधरी ने यहां कृषि पारिस्थितिकी पर्यटन पार्क का शुभारम्भ किया। पार्क में शुष्क क्षेत्रों के पारिस्थितिकी तंत्र का अभिवेदन करने वाले 31 ब्लाक प्रदर्शित किए गए हैं। काजरी निदेशक डॉ ओपी यादव ने बताया कि आईसीएआर की ओर से संस्थान की 11 तकनीकियों को अनुमोदित किया गया । वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। संस्थान को 11 पेटेन्ट मिल चुके हैं। चार के लिए आवेदन किया गया है। पूर्व काजरी निदेशक डॉ केपीआर विठ्ल और पूर्व निदेशक प्रतापनारायण ने अपने संस्मरण सुनाए। केन्द्रीय तटीय कृषि अनुसंधान संस्थान गोवा के निदेशक डॉ प्रवीण कुमार, कार्यक्रम संयोजक डॉ एके पटेल ने विचार रखे। संचालन गजेसिंह जोधा और डा. सोमा श्रीवास्तव ने किया।
इनका हुआ सम्मान
आउटस्टेडिंग वर्कर अवार्ड डॉ पीसी महाराणा, डॉ राकेश पाठक, डॉ डीवी सिंह, डॉ एचआर महला, बेस्ट वर्कर के लिए वैज्ञानिक श्रेणी में डॉ आरएन कुमावत व . अर्चना वर्मा प्रशानिक श्रेणी में हेमा राम तकनीकी श्रेणी में मुकेश गहलोत, वीरेन्द्र कुमार हर्ष, रामनिवास, सहायक श्रेणी में जमना देवी को प्रशंसा पत्र मिला। कृषि प्रौद्योगिकियों व विभिन्न उपयोगी कृषि माडल विकसित करने के लिए डॉ प्रदीप कुमार, डॉ एसपीएस तॅंवर, डॉ आरएन कुमावत, डॉ वीएस राठौड़, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ धीरज सिंह, डॉ प्रियब्रत सान्तरा, डॉ एनआर पंवार को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।