Video Of Khushboo Rajpurohit Last Rites: शादी के 5 महीने बाद पहली बार पति से मिलने जा रही खुशबू राजपुरोहित अहमदाबाद विमान हादसे का शिकार हो गई थी। खुशबू का शव रविवार को जैसे ही ससुराल पैतृक गांव पहुंचा तो सब फूट-फूटकर कर रो पड़े। अंतिम यात्रा निकलते ही मूसलाधार बारिश भी शुरू हो गई। मानो आसमान भी रो रहा हो। बारिश के बीच चिता को चद्दरों से ढका गया और अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर खुशबू के पीहर पक्ष के लोग भी मौजूद थे। बेटी की मौत की खबर के बाद से ही पिता का रोना नहीं थम रहा था। ऐसे में अंतिम संस्कार के दौरान पिता और भाई बेसुध से हो गए। यहां तक की हर ग्रामीण की आंखें नम थी और गांव में चूल्हा तक नहीं जला।
देखें वीडियो
Published on:
16 Jun 2025 12:03 pm