
aiims dr. binit sureka news in hindi
जोधपुर. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान विभाग (एम्स) के रेडियॉलोजी विभाग के असोसिएट प्रोफेसर डॉ. बिनित सुरेका को पोस्टर एवं रिर्सच के लिए इटली के रोम में हुए विश्व स्तरीय समारोह में प्रथम स्थान पर रहने पर रेडियोलॉजी के सर्वोच सम्मान से नवाजा गया। उन्हें युरोपियन सोसायटी ऑफ गेस्ट्रो एबडोमिनल रेडियोलॉजी की ओर से ‘कम लॉर्ड ’ अवार्ड दिया गया। यह अवार्ड विश्व भर के विभिन्न देशों से आए दो हजार से भी अधिक रेडियॉलोजिस्ट की मौजूदगी में उन्हें प्रदान किया गया। डॉ. बिनित ने अपनी रिर्सच आर्टिफेक्स इन एबडोमिनल सिटी पर हाउ टू रिकोग्नाइज एंड एलिमनेट का प्रदर्शन किया था। उनकी इस उपलब्धि पर एम्स चिकित्सकों ने खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।
उन्हें युरोपियन सोसायटी ऑफ गेस्ट्रो एबडोमिनल रेडियोलॉजी की ओर से ‘कम लॉर्ड ’ अवार्ड दिया गया। यह अवार्ड विश्व भर के विभिन्न देशों से आए दो हजार से भी अधिक रेडियॉलोजिस्ट की मौजूदगी में उन्हें प्रदान किया गया।
Published on:
30 Jun 2019 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
