
आत्मरक्षा के गुर सीखने के बाद नर्सिंग छात्राएं।
जोधपुर.
मनचलाें व बदमाशों से खुद की रक्षा करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर के महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र की ओर से एम्स की नर्सिंग छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के सपापन समारोह में नर्सिंग छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर का प्रदर्शन भी किया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस परामर्श व सहायता केन्द्र नरपतसिंह ने बताया कि खुद की सुरक्षा में पारंगत बनाने व बदमाशों को सबक सिखाने के उद्देश्य से महिला शक्ति टीम की ओर से स्कूल व कॉलेज की छात्राओं को नि:शुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी के तहत एम्स की नर्सिंग छात्राओं को प्रशिक्षक हेड कांस्टेबल शारदा पूनिया, मास्टर ट्रेनर किरण चौधरी, सुशीला व निर्मला चौधरी ने सात दिन तक प्रशिक्षण दिया। समापन समारोह में छात्राओं ने डेमो भी दिखाए। इस अवसर पर सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। एम्स की डॉ रेणु गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।
Published on:
15 Sept 2024 12:22 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
