
Weather: एंटी साइक्लोन से थार में प्रदूषित होने वाली आबोहवा
जोधपुर. जैसलमेर जिले और बाड़मेर व जोधपुर के पश्चिमी हिस्से से मानसून की विदाई होने के साथ थार प्रदेश में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन कायम होने से अब वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है। दो दिन पहले 26 सितम्बर को जैसलमेर में वायु गुणवत्ता सूचंकाक (एक्यूआई) 303 माइक्रोग्राम क्यूबिक प्रति मीटर बहुत गया। ऐसे हवा सांस लेने के लिए खराब मानी जाती है। गुरुवार को भी 200 के पास रहा। बीकानेर में गुरुवार को एक्यूआई 220, हनुमानगढ़ में 148 श्रीगंगानगर में 155, जोधपुर में 117, बाड़मेर में 140 और जालोर में 101 मापा गया।
एंटी साइक्लोनिक परििस्थतियां हावी होने से मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन में देश के कुछ और पश्चिमी हिस्से से मानसून के लौटने का पूर्वानुमान जताया है। गौरतलब है कि मानसून काल के समय लगातार बारिश होने और पूर्वी हवाएं प्रभावी होने से आसमां साफ रहता है और सांस लेने के लिए लगभग शुद्ध हवा मिलती है। बेहतर हवा का एक्यूआई 0 से 50 माना जाता है।
पश्चिमी हवाओं से बढ़ेगी धूल
दरअसल एंटी साइक्लोनिक सर्कुेलेशन के साथ पश्चिमी हवाएं प्रभावी हो जाती है। पश्चिमी हवाएं चलने से पाकिस्तान, ईरान सहित मरुस्थलीय हिस्सों से धूल उड़कर पश्चिमी राजस्थान के आसमां में आती रहती है। ऐसे में हवा प्रदूषित होती रहती है। अभी भी सबसे बड़ा वायु प्रदूषक पार्टिकुलेट मैटर यानी धूल कण ही है।
जोधपुर में चली धूल भरी हवा
जोधपुर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में मानसूनी हवा लगभग खत्म हो चुकी है। यही कारण है कि गुरुवार शाम को यहां धूल भरी हवा चलने के बाद बारिश हुई।
28 सितम्बर को पश्चिमी राजस्थान का एक्यूआई
जिले का नाम-------- एक्यूआई
बीकानेर -------- 220
जैसलमेर -------- 190
श्रीगंगानगर -------- 155
हनुमानगढ़ -------- 148
बाड़मेर -------- 140
जोधपुर -------- 117
जालोर -------- 101
(एक्यूआई 0 से 50 बेहतर, 51 से 100 ठीकठाक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बेहद खराब और 401 से 500 भीषण िस्थति मानी जाती है।)
-----------------------------
Published on:
28 Sept 2023 07:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
