
कोहरे ने आसमां में फैलाई गंदगी, बारिश ने धो डाली, सांस रोगियों का फूला दम
जोधपुर. नए साल की शुरुआत में सर्दी से कुछ राहत मिली, लेकिन वायु प्रदूषण ने सांस रोगियों का दम घोट कर रख दिया। पिछले दो-तीन दिन से प्रदेश में घना कोहरा रहने के कारण अधिकांश स्थानों पर वायु की गुणवत्ता ‘पुअर’ कैटेगरी में चली गई। जयपुर, अलवर, सवाई माधोपुर और कोटा संभाग में बरसात के बाद वहां हवा शुद्ध हो गई है। भिवाड़ी में खतरनाक स्तर (करीब ४००) पर पहुंचा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बरसात के बाद सोमवार को गिरकर 100 के अंदर आ गया। जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर व पाली सहित मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में कोहरे के कारण वायु प्रदूषण अब तक बना हुआ है। कुछ जगह बरसात होने से वहां प्रदूषण में जरूर कमी आई है। उधर झीलों की नगरी उदयपुर की भी हवा दूषित हो गई है।
कोहरे के कारण हवा में तैर रहे धूल कण
कोहरा छाए रहने के कारण धूल कण यानी पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) हवा में तैर रहे हैं। जमीन के करीब होने के कारण सांस के साथ ये धूल कण फेफडों में प्रवेश कर रहे हैं। प्रदेश में प्रदूषण का मुख्य कारण पीएम-१० और पीएम-२.५ कण ही है।
एक जनवरी से ऐसे खराब होनी शुरू हुई हवा
१. जयपुर: एक जनवरी को एक्यूआई १७१ था जो कोहरे के कारण अगले दिन २२३ पहुंचा। हल्की बारिश के बाद रविवार को १७९ और सोमवार को १०८ रिकॉर्ड हुआ।
२. अलवर: एक जनवरी को ११४, दो जनवरी को १८४, तीन को १६७ रहा। सोमवार को गिरकर ८६ पर आ गया।
३. भिवाड़ी: शुक्रवार को एक्यूआई ३९४, शनि को ३७४, रवि को ३३४ और सोमवार को ९६ रहा।
४. कोटा: यहां बरसात के बाद भी हवा की गुणवत्ता में उतना सुधार नहीं हुआ। एक जनवरी को एक्यूआई २३३, दो २५५, तीन को २०० और चार जनवरी को २१८ रहा।
५. जोधपुर: नए साल पर एक्यूआई १५६ था। अगले दिन बढक़र २६१ और रविवार को २८७ पर आ गया। सोमवार को भी कोहरा रहने के कारण २४९ रहा।
६. पाली: शुक्रवार को ९६, शनि को १६१, रवि को २३४ और सोमवार को २३९ रहा।
७. उदयपुर: १ से ४ जनवरी का एक्यूआई क्रमश: २४७, ३११, २२४ और १८९ है।
Published on:
05 Jan 2021 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
