30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Air Pollution : वायु प्रदूषण ने राजस्थान में हालात बिगाड़े, यह दो शहर सर्वाधिक प्रदूषित, 14 जिलों में एक्यूआईं 200 पार

Air Pollution In Rajasthan : जोधपुर. हवा की गति धीमी पडऩे से राजस्थान में वायु प्रदूषण बढ़ गया है। सोमवार को 14 जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 200 के ऊपर पहुंच गया। यहां हवा सांस लेने लायक नहीं थी। दो जिलों बीकानेर (316) और धौलपुर (315) में हवा की स्थिति बेहद खराब रही।

less than 1 minute read
Google source verification
Air Pollution In Rajasthan

Air Pollution : वायु प्रदूषण ने राजस्थान में हालात बिगाड़े, यह दो शहर सर्वाधिक प्रदूषित, 14 जिलों में एक्यूआईं 200 पार

Air Pollution : जोधपुर. हवा की गति धीमी पडऩे से राजस्थान में वायु प्रदूषण बढ़ गया है। सोमवार को 14 जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 200 के ऊपर पहुंच गया। यहां हवा सांस लेने लायक नहीं थी। दो जिलों बीकानेर (316) और धौलपुर (315) में हवा की स्थिति बेहद खराब रही। राज्य के 17 जिलों में एक्यूआई 100 से 200 के मध्य रहा। यहां मध्यम स्तर की हवा रही। किसी भी शहर या कस्बे में एक्यूआई 100 के नीचे नहीं रहा, यानी शुद्ध हवा कहीं भी नहीं थी।

इसलिए बढ़ा प्रदूषण
मौसम विभाग के अनुसार पिछले कुछ दिनों से हवा की गति धीमी होने से वायुमंडल के ऊपरी व निचले स्तरों में हवा का संचरण कमजोर हो गया है, जिसके कारण वातावरण में छोटे कण यानी पार्टिकुलेट मैटर (धूल, कार्बन, धातु कण व गैसें) बढ़ गए हैं। कार्बन, सल्फर व नाइट्रोजन के अन्य प्रदूषक अधिक मात्रा में नहीं हैं।

यह भी पढ़ें : सावधानः राजस्थान के इस शहर में रात को हर घंटे बढ़ रहा है अनजान खतरा, जानिए कैसे

प्रदेश में यहां एक्यूआई 200 के नीचे
अजमेर (108)

अलवर (127)

बांसवाड़ा (115)

बारां (140)

बाड़मेर (121)

चूरू (186)

दौसा (191)

जयपुर (172)

जैसलमेर (199)

झुंझनूं (173)

जोधपुर (115)

नागौर (168)

प्रतापनगढ़ (113)

सवाई माधोपुर (164)

सिरोही (110)

टोंक (154)

उदयपुर (137)

इन जिलों में हवा खराब
जिला - एक्यूआइ

बीकानेर- 316

धौलपुर - 315

कोटा- 287

हनुमानगढ़-275

श्रीगंगानगर-260

भिवाड़ी- 259

करौली- 237

भरतपुर- 236

सीकर-222

बूंदी-222

झालावाड़-216

पाली- 211

जालोर -202

भीलवाड़ा-201