जोधपुर. बाल विवाह के लिए अबूझ सावे माने जाने वाले आखातीज ( akha teej ) पर ही बाल विवाह निरस्त करवाने पर जोधपुर के सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी व पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ.कृति भारती ( Dr. Kriti Bharti ) की अनूठी मुहिम को वल्र्ड रिकॉड्र्स ( world records india )
इंडिया में दर्ज किया गया है। उन्होंने लगातार तीन साल तक आखातीज पर ही बाल विवाह ( child marriage )निरस्त करवा कर ऐतिहासिक मिसाल कायम की थी। संभवत: देश में केवल सारथी ट्रस्ट की डॉ.कृति भारती के नाम ही बाल विवाह निरस्त की अनूठी मुहिम के लिए तीहरे रिकॉर्ड कायम हैं। डॉ.कृति भारती ने आखातीज पर बाल विवाह करवाने के बजाय मासूमों को बाल विवाह की बेडिय़ों से मुक्ति के लिए बाल विवाह निरस्त करवाने के संदेष के साथ अनूठी पहल की थी।
अनूठी हैट्रिक बनी
ध्यान रहे कि डॉ.कृति भारती ने वर्ष 2015 की आखातीज के मौके पर जोधपुर पारिवारिक न्यायालय से दो नाबालिग जोड़ों का तीन दिन की प्रक्रिया में बाल विवाह निरस्त करवाया था। इसके बाद वर्ष 2016 में भी आखातीज के मौके पर जोधपुर पारिवारिक न्यायालय में एक जोड़े का बाल विवाह निरस्त करवाया। इसी कड़ी में वर्ष 2017 में भी आखातीज के मौके पर अजमेर पारिवारिक न्यायालय में बाल विवाह निरस्त करवाया। जिससे आखातीज पर लगातार तीन साल बाल विवाह निरस्त करवाने की अनूठी हैट्रिक बनी।
कई रिकॉड्र्स में नाम दर्ज
इससे पहले भी सारथी ट्रस्ट की डॉ.कृति भारती के नाम ही 2012 में आखातीज पर ही देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, यूनिक वल्र्ड रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स आदि में दर्ज किया गया था। इसके अलावा डॉ.कृति भारती ने ही वर्ष 2015 में तीन दिन की न्यायिक प्रक्रिया से ही दो जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाने का भी रिकॉर्ड कायम कर रखा है।
डॉ.कृति बाल विवाह निरस्त में सिरमौर
उल्लेखनीय है कि सूर्यनगरी के सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ.कृति भारती ने देष का पहला बाल विवाह निरस्त करवाने के बाद अब तक 39 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाए हैं। इसके अलावा हजारों बाल विवाह भी रुकवाए हैं। जिसके लिए डॉ.कृति भारती को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है।