
aasaram
जोधपुर।
राजस्थान में यौन उत्पीडऩ के आरोपी आसाराम को पच्चीस अप्रेल को सेन्ट्रल जेल जोधपुर में सुनाए जाने वाले फैसले के दौरान कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस सर्तक हो गई है। पुलिस को अंदेशा है कि फैसले वाले दिन हजारों समर्थक शहर पहुंच सकते हैं। एेसे में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में शनिवार सुबह दस से 30 अप्रेल शाम पांच बजे तक यानि दस दिन के लिए निषेधाज्ञा की धारा 144 लागू कर दी है। इस दौरान सार्वजनिक स्थान पर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ एक राय होकर न तो खड़े रहेंगे और न ही घूम सकेंगे।
पच्चीस अप्रेल को लेकर शहर में आने वाले आसाराम के समर्थकों पर पुलिस की नजर रहेगी और इनको शहर के बाहर ही रोकने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। फैसले वाले दिन शहर में नौ मैंस लैंण्ड भी बनाया जा सकता है । पुलिस लाइन स्थित सरदार पटेल सभागार में शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि आसाराम को 25 अप्रेल को जोधपुर जेल में एससी-एसटी कोर्ट के न्यायाधीश फैसला सुनाएंगे। इस दौरान अधिक संख्या में समर्थक जोधपुर पहुंच सकते हैं। वे शहर में कानून-व्यवस्था को बाधित करने का प्रयास कर सकते हैं।
आसाराम के समर्थक तोड़-फोड़ व आगजनी न करें और यातायात बाधित न करें इसके लिए पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़ ने जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के लिए निषेधाज्ञा की धारा 144 लागू की है। जो 21 अप्रेल शनिवार सुबह दस से 30 अप्रेल शाम पांच बजे तक अथवा अन्य आदेश होने तक जो भी पहले हो लागू रहेगी।
पाल व मणाई आश्रम में नजर पुलिस उपायुक्त समीर कुमार सिंह का कहना है कि आसाराम के पाल व मणाई स्थित आश्रम पर लगातार नजर रखी जा रही है। फिलहाल आश्रम में समर्थकों का जमावड़ा नहीं है। इनके संचालकों को पाबंद किया जा रहा है। दोनों आश्रम में पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा। रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड के आस-पास के अलावा शहर की होटल, सराय, ढाबों में ठहरने वाले समर्थकों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।
आसाराम समर्थकों को शहर में प्रवेश पर रोक के प्रयास
डीसीपी कपूर ने बताया कि आसाराम के समर्थकों को शहर में प्रवेश करने से रोकने के लिए सभी प्रवेश मार्गों पर नाके लगाए गए हैं, जहां कड़ी जांच व तस्दीक के बाद ही शहर में प्रवेश दिया जाएगा। हर संदिग्ध व्यक्ति का परिचय पत्र जांचा जाएगा। संदेह होने पर एेसे लोगों को नाकों से ही लौटा दिया जाएगा। इसके लिए वाहनों की व्यवस्था रहेगी। परिवहन के संसाधनों के संचालकों से मदद पुलिस ने रोडवेज और रेलवे डीआरएम के अलावा ऑल इण्डिया टूरिस्ट बस ऑनर्स एसोसिएशन के संचालकों से भी मदद ली जाएगी। पुलिस ने इन संसाधनों के मार्फत जोधपुर आने वाले आसाराम के समर्थकों की सूचनाएं तुरंत देने का आग्रह किया है। राज्य के दूसरे जिलों व राज्यों के कन्ट्रोल रूम से समर्थकों के जोधपुर रवाना होने के बारे में सूचनाएं ली जा रही है।
रेलवे में विशेष कन्ट्रोल रूम खोलने का आग्रह पुलिस ने रेलवे के डीआरएम से आग्रह किया है पच्चीस अप्रेल को लेकर विशेष कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाए, जहां ट्रेन में आने वाले समर्थकों की सूचनाएं संकलित कर पुलिस तक पहुंचाई जा सके। सीआरपीएफ व दूसरे जिलों से पुलिस भी चौकस पुलिस की ओर से 24 अप्रेल से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समर्थकों की संख्या अधिक होने पर पुलिस सीआरपीएफ की मदद लेगी। जिसके लिए सूचित कर दिया गया है। वहीं, अन्य जिलों से अतिरिक्त बल की मदद भी ली जा सकती है।
Published on:
20 Apr 2018 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
