25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैरेबियन देशों से द्विपक्षीय संबंध मजबूत करेंगे केन्द्रीय मंत्री चौधरी

-दस दिवसीय दौरे में द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने की पहल करेंगे-बारबडोस और सेन्ट विनसेन्ट-ग्रेनेडिंस का दौरा

2 min read
Google source verification
Minister Chaudhary on tour Caribbean countries

-दस दिवसीय दौरे में द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने की पहल करेंगे
-बारबडोस और सेन्ट विनसेन्ट-ग्रेनेडिंस का दौरा

बासनी(जोधपुर).
कैरेबियन देशों से द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने के लिए केन्द्रीय विधि और न्याय, कार्पोरेट कार्य राज्य मंत्री पीपी चौधरी शुक्रवार को भारतीय शिष्टमंडल के साथ दस दिन के विदेश दौरे पर गए हैं। चौधरी बारबडोस व सेन्ट विनसेंट-ग्रेनेडिंस में वहां के प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, गृह मंत्री, वाणिज्य व उद्योग मंत्री एवं अन्य उच्च अधिकारियों से मुलाकात करेंगेे।

चौधरी इन बैठकों एवं द्विपक्षीय वार्ताओं के दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय सम्बंधों को बेहतर बनाने के लिए पहल करेंगे।
दौरे में चौधरी सेन्ट विनसेन्ट-ग्रेनेडिंस में स्थित केल्डर व रिचलेंड पार्क क्षेत्र का भी दौरा करेंगे। इन क्षेत्रों में 19वीं सदी से भारतीय मूल के लोग आकर बसे हैं। इसके अतिरिक्त वह इन देशों में भारतीय मूल के नागरिकों से सामुदायिक कार्यक्रमों के दौरान मिलेंगे।

इस यात्रा के दौरान चौधरी अमेरिका में वाशिंगटन डीसी एवं न्यूयॉर्क शहर का दौरा करेंगे। वहां वे प्रवासी राजस्थानी मिलन कार्यक्रम के अलावा अन्य सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और प्रवासी भारतीयों में मिलेंगे।

उम्मीद है कि चौधरी के इस दौरे से उक्त राष्ट्रों के साथ अंतरराष्ट्रीय सहयोग सुनिश्चित होगा और वहां रह रहे भारतीय प्रवासियों के साथ संबंध मजबूत होंगे। चौधरी व उनका शिष्टमंडल 30 अप्रेल को भारत लौटेगा।

गौरतलब है कि विश्व के देशों से भारत के सम्बंध मजबूत बनाने के उद्देश्य से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई देशों की यात्राएं की हैं। इसी क्रम में जिन देशों में भारत के प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री अभी तक नहीं गए हैं, वहां पर विदेश मंत्रालय की ओर संबंध मजबूती के लिए केन्द्रीय मंत्रियों को भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में पीपी चौधरी को बारबडोस और सेन्ट विनसेन्ट-ग्रेनेडिंस देशों (कैरेबियन देश) से सम्पर्क स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई। हाल ही केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत भी विदेश दौरे पर गए थे।