17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सभी जरूरतमंद शिशुओं को मिलेगा मां का दूध

  नवजीवन संस्थान की अनूठी पहल, लवकुश मदर मिल्क बैंक में मार्च से मिलेगी सुविधा

2 min read
Google source verification
सभी जरूरतमंद शिशुओं को मिलेगा मां का दूध

सभी जरूरतमंद शिशुओं को मिलेगा मां का दूध

नंदकिशोर सारस्वत

जोधपुर. बिना कोई शुल्क चुकाए जोधपुर शहर के अस्पतालों में भर्ती जरूरतमंद शिशुओं को मां का दूध का उपलब्ध होगा। अगले माह मार्च से लवकुश मदर मिल्क बैंक का शुभारंभ चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित नवजीवन संस्थान परिसर में हो जाएगा। संस्थान के संचालक राजेन्द्र परिहार ने पत्रिका को बताया कि मां का दूध प्राप्त करने के लिए दुग्ध दान महादान अभियान चलाकर जगह-जगह कैम्प लगाकर माताओं से दूध प्राप्त किया जाएगा। संग्रहित दूध को अलग-अलग प्रकिया से गुजारने के बाद फ्रीज में सुरक्षित रखकर जोधपुर में रहने वाले बिना मां या बीमार मां के नवजात, संस्थान के शिशुओं सहित विभिन्न अस्पतालों में मां के दूध वंचित सभी शिशुओं को नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा।

ऐसे शिशुओं को मिल सकता है नया जीवन
समाजसेवी उद्यमी भगवानसिंह परिहार की ओर से 1989 में स्थापित नवजीवन संस्थान प्रदेश का एकमात्र ऐसा संस्थान है। जिसमें नवजात, परित्यक्त, निराश्रित बालक/बालिकाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की सेवा तीन दशकों से की जा रही है। संस्थान में झाडियों, रेलवे ट्रेक, नालों तथा चूहे व चिटियां काटे हुए नवजात सहित संस्थान के पालने में भी अज्ञात लोग छोड कर जाते है। ऐसे नवजात जो कम वजन व समय से पूर्व जन्म लेने वालों को अगर किसी मां का दूध मिल जाए तो वह शिशु के लिए अमृत साबित हो सकता है जिससे शिशु को नया जीवन दान मिल जाता है।

ऐसी होगी मदर मिल्क बैंक की प्रक्रिया

संस्थान के संचालक राजेन्द्र परिहार ने बताया कि सर्वप्रथम धात्री मां को परामर्श देकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद दूध आधुनिक मशीन से बोतल में एकत्रित किया जाता है। अलग अलग जांच प्रक्रिया से दूध को गुजारने के बाद सही होने पर डीप फ्रीज में माइनस 20 डिग्री तापमान पर स्टोर कर आवश्यकतानुसार शिशु को डॉक्टर की सलाह अनुसार पिलाया जाता है। इस बैंक में वे सभी माताएं दूध दान कर सकती है जो अपने शिशु को दूध पिला रही है। वे माताएं जिनके नवजात को किसी गंभीर बीमारी के कारण से डॉक्टरों ने उन्हें दूध पिलाने का मना कर रखा हो या शिशु की मृत्यु जन्म के बाद हो गई हो अथवा जिनके शिशु अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हो।