18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30-30 हजार के बदले धर्म परिवर्तन का आरोप

- विहिप और बजरंग दल ने जताया विरोध, हॉल के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ

less than 1 minute read
Google source verification
30-30 हजार के बदले धर्म परिवर्तन का आरोप

30-30 हजार के बदले धर्म परिवर्तन का आरोप

जोधपुर.
विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 30-30 हजार रुपए का प्रलोभन देकर कुछ लोगों के धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं ने सरदारपुरा डी रोड पर धार्मिक स्थल के बाहर शनिवार को प्रदर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। पुलिस ने परिवाद दर्ज कर जांच में रखा है।
विहिप के विभाग मंत्री राजेश दवे ने दावा किया है कि कुछ महिलाओं व पुरुषों को धर्म परिवर्तन करने के लिए 30-30 हजार रुपए का लालच दिया गया। इसका पता लगने पर विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता घटना स्थल पर पहुंचे और प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का विरोध जताया। कार्यकर्ता घटना स्थल के मुख्य गेट के बाहर जमा हो गए, जहां उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
विरोध प्रदर्शन का पता लगने पर सरदारपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कार्यकर्ताओं ने धर्म परिवर्तन के संबंध में शिकायत की। इस दौरान कुछ लोग हॉल से बाहर आते नजर आए। उन्होंने किसी तरह के धर्म परिवर्तन के बारे में इनकार किया। थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि विहिप की तरफ से लिखित शिकायत दी गई है। परिवाद दर्ज कर जांच की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग