25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौखा में घुमंतु और अर्द्ध घुमन्तु वर्ग के लिए बनेगी कॉलोनी, पुलिस थानों को जमीन आवंटन पर मोहर

जेडीए की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय

2 min read
Google source verification
चौखा में घुमंतु और अर्द्ध घुमन्तु वर्ग के लिए बनेगी कॉलोनी, पुलिस थानों को जमीन आवंटन पर मोहर

चौखा में घुमंतु और अर्द्ध घुमन्तु वर्ग के लिए बनेगी कॉलोनी, पुलिस थानों को जमीन आवंटन पर मोहर

जोधपुर. जोधपुर विकास प्राधिकरण एवं अध्यक्ष कार्यकारी समिति जोविप्रा नवनीत कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कार्यकारी समिति और भूमि व संपत्ति निस्तारण समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। जेडीए ने चौखा में घुमंतु और अर्द्धघुमंतु वर्ग के लिए कॉलोनी विकसित करने के प्रस्ताव पर मोहर लगा दी है। वहीं, उधार की इमारतों में चल रहे पुलिस थानाें और कार्यालयों को भी जमीन आवंटन का निर्णय किया गया।

सर्वप्रथम बैठक में कार्यकारी समिति के कार्रवाई विवरण की पुष्टि की गई। तत्पश्चात् प्राधिकरण के विभिन्न पदों के पुनर्गठन से संबंधित प्रस्तावों, ग्राम सालावास में प्राधिकरण की भूमि पर औद्योगिक प्रयोजनार्थ योजना की शर्तों के निर्धारण एवं आरक्षित वर्गों की लॉटरी निकालने से संबंधित प्रस्ताव तथा राजस्व ग्राम मोगड़ाकलां में प्रस्तावित पत्रकार आवास योजना के प्रस्ताव सहित आमजन के भूखण्ड़ आवंटन संबंधी प्रकरणों एवं अन्य प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए।बैठक में सचिव जयनारायण मीणा, एसडीएम अपूर्वा परवाल, उपसचिव प्रकाश चन्द अग्रवाल, एसीपी यातायात पुलिस शिव नारायण चौधरी, डीएसपी ग्रामीण हरजी राम चौधरी, जेडीए उपायुक्त, निदेशक सहित आरएसआरटीसी, पर्यटन विभाग, जेडीवीवीएनएल, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, रिको एवं जेडीए के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

राजस्थान पत्रिका ने उठाया था पुलिस थानों का मुद्दा

राजस्थान पत्रिका ने पुलिस कमिश्नरेट के कई थानों के साथ ही अधिकारियों के कार्यालय किराए की इमारतों में संचालित होने के संबंध में मुद्दा उठाया था। पत्रिका के रविवार के अंक में 'उधार' की इमारतों में कानून व्यवस्था संभाल रही पुलिस शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसमें कमिश्नरेट में डीसीपी पश्चिम कार्यालय के साथ ही सात पुलिस स्टेशन और दो एसीपी कार्यालय के किराए की इमारतों में संचालित होने की जानकारी दी गई थी।

ये भी लिए महत्वपूर्ण निर्णय

-लोक कलाकारों, ग्राम चौखा में नवीन आवासीय योजना का प्रस्ताव लिया।

-विवेक विहार, महिला थाना और एसओजी के थाने के लिए विवेक विहार कॉलोनी में जमीन आवंटन।-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस कार्यालय के लिए विवेक विहार में जमीन आवंटन का प्रस्तावित पारित।

-तहसील कूडी भगतासनी कार्यालय के लिए जमीन आवंटन।-जोधपुर दक्षिण उपखण्ड कार्यालय के लिए जमीन आवंटन को हरी झंडी।

-चैनसिंह नगर बालरवा में श्मसान घाट के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव पारित।-बड़ा कोटेचा गांव में श्मसान भूमि के लिए जमीन आवंटन।

-बड़ली में सरस्वती विद्यालय के लिए जमीन आवंटन।

- चौखा में कलाकारों और घुमंतु वर्ग के लिए आवासीय योजना का प्रस्ताव पारित।

-उद्योग विहार योजना में विभाग के नियमों के अनुरूप विकसित करने का प्रस्ताव पारित।