18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़ाई के साथ युवक व छात्रों को बांट रही थी नशे की खेप

ड्रग्स की सप्लाई देने वाला युवक फरार- छात्रावास में रहकर बाइक पर कर रही थी ड्रग्स की सप्लाई

less than 1 minute read
Google source verification
,

पढ़ाई के साथ युवक व छात्रों को बांट रही थी नशे की खेप,पढ़ाई के साथ युवक व छात्रों को बांट रही थी नशे की खेप

जोधपुर।
रातानाडा थानान्तर्गत सेनापति भवन सर्कल के पास एमडीएमए ड्रग्स व अफीम के दूध के साथ पकड़ में आई युवती बीए द्वितीय वर्ष व उप निरीक्षक एसआइ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह छात्रावास में रहने के साथ ही मोटरसाइकिल पर सेनापति भवन सर्कल के आस-पास युवकों व छात्रों को नशे की खेप सप्लाई करती थी। (Drugs smuggling by girl)
महामंदिर थानाधिकारी मुक्ता पारीक ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार मूलत: फींच हाल रातानाडा में रिद्धी सिद्धी गर्ल्स पीजी छात्रावास निवासी ट्विंकल बिश्नोई (Smuggling by Twinkle bishnoi) को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। एमडी ड्रग्स व अफीम के दूध के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है। उसे मादक पदार्थ की सप्लाई देने वाले युवक का पता नहीं लग पाया है।
जींस में एमडी व बाइक के टूल बॉक्स में अफीम छुपाई
पुलिस का कहना है कि सेनापति भवन सर्कल के आस-पास बड़ी संख्या में युवक व छात्रों के स्मैक व एमडी ड्रग्स का सेवन करते हैं। इन्हें नशे की सप्लाई करने वाले भी सर्कल के आस-पास घूमते हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को बाइक पर बैठी ट्विंकल को पकड़ा था। तलाशी लेने पर जींस की जेब में 15 ग्राम एमड़ी ड्रग्स व मोटरसाइकिल के टूल बॉक्स में छुपाकर रखा अफीम का 52 ग्राम दूध जब्त किया गया था। पूछताछ में सामने आया कि वह बाइक पर सर्कल के आस-पास युवकाें को ड्रग्स बेचने आई थी। उससे दो मोबाइल, 14685 रुपए, पेन कार्ड, आधार कार्ड, लाइसेंस व बाइक की आरसी भी जब्त किए गए। आरोपी ट्विंकल बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है और एसआइ की तैयारी कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग