24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुसीबत के वक्त मरीज के परिजनों को ऐसे लूटते हैं एंबुलेंस चालक, स्टिंग में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

एंबुलेंस चालक अपनी रेट से पीछे नहीं हटते, चाहे मरीज का परिजन कितना भी मजबूर हो।

2 min read
Google source verification
ambulances.jpg

जोधपुर। अपनों को बचाने की जुगत में लगे लोगों से एंबुलेंस चालक मनमाने दाम वसूल रहे हैं। एक बार मुंह से जो रेट निकल गया, वह रेट मरीजों के परिजनों को देना ही पड़ता है। एंबुलेंस चालक अपनी रेट से पीछे नहीं हटते, चाहे मरीज का परिजन कितना भी मजबूर हो।

यह भी पढ़ें- 2525 KM की दूरी तय कर राजस्थान पहुंचा था चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, सामने आई ऐसी चौंकाने वाली जानकारी

राजस्थान पत्रिका संवाददाता ने शहर के महात्मा गांधी और मथुरादास माथुर अस्पताल के बाहर खड़े एंबुलेंस चालकों से बीमार व्यक्ति को अहमदाबाद और मुंबई ले जाने के लिए बात की तो हर किसी ने अलग-अलग रेट बताई, जो शहर में कई सामाजिक संस्थाओं की ओर से चल रही एंबुलेंस सेवा से करीब 10-25 हजार रुपए तक ज्यादा थी।

यह भी पढ़ें- Alert for Heavy Rain: सुस्त पड़ा मानसून अब दिखाएगा अपना रौद्र रूप, भारी बारिश का बड़ा अलर्ट जारी

संवाददाता : जोधपुर से मरीज को लेकर मुंबई चलना है, कितने रुपए लेंगे?

एंबुलेंस चालक : मरीज को क्या बीमारी है, उसके हिसाब से पैसे लगेंगे।

संवाददाता : मरीज को कैंसर है। बाकी सब ठीक है। मरीज चलने-फिरने जैसी स्थिति में है।

एंबुलेंस चालक : ठीक है चलेंगे। छोटी गाड़ी लेंगे तो 14-15 हजार और आईसीयू वाली एंबुलेंस लेंगे तो करीब 25 हजार रुपए लगेंगे।

संवाददाता : भाईसाहब रेट बहुत ज्यादा है। कुछ तो कम करो।

एंबुलेंस चालक : इस समय यही रेट चल रहा है। मार्केट में पता कर लीजिए। कोई दूसरा एंबुलेंस वाला चला जाए तो बताइए।

संवाददाता : छोटी एंबुलेंस ले चलो। उसकी रेट तो कम होगी।

एंबुलेंस चालक : उसमें वेंटीलेटर नहीं होगा, सिर्फ ऑक्सीजन होगी। मरीज की तबीयत बिगड़ जाए तो हम पर कोई ऑब्जेक्शन मत करना।

मारपीट के मामले भी दर्ज

सामाजिक संस्थाओं की ओर से संचालित एंबुलेंस और प्राइवेट एंबुलेंस चालकों के बीच भी कई बार रेट को लेकर धक्का-मुक्की तक की नौबत आ चुकी है। एम्स अस्पताल के बाहर कई बार एंबुलेंस चालकों की बीच रेट को लेकर झगड़े हुए। इस संबंध में बासनी थाने में मुकदमे तक दर्ज हुए।