
जोधपुर. नगर निगम दक्षिण ने शुक्रवार को चौपासनी रोड से अतिक्रमण हटाए। निगम सीईओ और दक्षिण महापौर के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में आखलिया चौराहा से पहला पुलिया तक का क्षेत्र शामिल रहा। इस दौरान निगम की टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा। हालांकि निगम की सख्ती के बाद कई ठेला चालकों का विरोध शांत हो गया।
निगम की अतिक्रमण निरोधक टीम ने बलदेव नगर में सडक किनारे अवैध रूप से लगे हुए ठेले और अन्य सामान को जब्त किया। कार्रवाई के दौरान कुछ ठेला चालकों ने खुद ही अपना सामान हटा लिया। पहले भी कई बार ठेला चालकों को यहां से हटने के लिए कहा गया था, लेकिन वह निगम के आदेशों की पालना नहीं कर रहे थे। इसके चलते कार्रवाई की गई। निगम अधिकारियों ने बताया कि शहर के अन्य प्रमुख स्थलों शास्त्री सर्किल, मेडिकल सर्कल रोड, जालोरी गेट और बासनी एम्स के सामने भी अतिक्रमण भी हटाने की योजना तैयार की गई है।
Published on:
16 May 2025 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
