pic credit : jitendra parihar/जोधपुर. पिछले 10-12 दिनों से सूर्यनगरी में चल रही मल्टी स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के प्रमुख कलाकार महानायक अमिताभ बच्चन गुरुवार को वापस मायानगरी मुंबई के लिए रवाना हो गए। फिल्म में ठगों के सरगना का किरदार निभा रहे अमिताभ पिछले दस दिनों से मेहरानगढ़ फोर्ट में चल रही शूटिंग में लगातार भाग ले रहे हैं। उनके एक्शन सीन्स जहां बॉडी डबल पर फिल्माए जा रहे हैं। वहीं महत्वपूर्ण दृश्यों में बिग बी के सीन्स शूट किए गए हैं। फोर्ट के विभिन्न हिस्सों में चल रही शूटिंग के दौरान गत दिनों अमिताभ की तबियत बिगडऩे की सूचना ने खासी सनसनी फैला दी थी। इसके लिए उनका स्वास्थ्य जांचने के लिए मुंबई से विशेष विमान से चिकित्सकों की पूरी टीम आई थी। स्वास्थ्य जांच के बाद सीनियर बच्चन ने ट्विटर के जरिए अपनी तबियत के बारे में बताते हुए अपने प्रशंसकों को धन्यवाद ज्ञापित किया था। फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रहे आमिर खान भी समय-समय पर अमिताभ के लुक्स और फिल्म से जुड़ी बातों को सोशल मीडिया में वायरल करते आए हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार को अमिताभ ने जोधपुर के पूर्व सांसद गजसिंह सहित पूर्व राजघराने के सदस्यों से विशेष मुलाकात की थी। इस दौरान गजसिंह के पौत्र सिराजदेव से हुई भेंट के फोटोज भी खासे वायरल हुए।