जोधपुर.
आजकल की नई पीढ़ी के एक ही समय में एक साथ कई काम करने की स्टाइल को लेकर महानायक अमिताभ बच्चन हैरत में हैं। कौन बनेगा करोड़पति (KBC)-10 के सेट पर मीडिया से बातचीत में बच्चन ने नई पीढ़ी की स्टाइल पर खुलकर बोला। वे बोले कि ये जो नई पीढ़ी भी कमाल की है, सभी अपने-अपने लगे रहते हैं। सभी के हाथ में मोबाइल है। एक ही समय में ये लोग कई काम एक साथ कर लेते हैं और काम भी बिल्कुल परपेक्ट, कोई भी मिस्टेक नहीं। ये एक ही समय पर मोबाइल पर मैसेज भी चेक कर लेते हैं, टीवी भी देख लेते हैं और कॉल पर बात भी करते हैं और साथ में खाना-पीना भी कर लेते हैं। बच्चन ने कहा कि जब में नई पीढ़ी के एक ही समय में इतने काम एक साथ करते देखता हूं तो आश्चर्य के साथ सोचता हूं कि ये लोग इसको मैनेज कैसे करते होंगे।