
केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री शेखावत ने लोगों को दिलाई धरोहर व जलसंरक्षण की शपथ

केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री शेखावत श्रमदान करते हुए

जोधपुर जिला कलक्टर डॉ रविकुमार सुरपुर ने भी श्रमदान कर जलाशयों को स्वच्छ रखने का संदेश दियाा

जोधपुर पुलिस के जवान ने ड्यूटी के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का दायित्व भी निभाया

जेएनवीयू की पहली छात्राध्यक्ष ने भी उम्मेद सागर जलाशय में श्रमदान किया

जलाशय स्वच्छता में भागीदारी निभाता शहर का एक युवक

धर्म गुरूओं व जेडीए अध्यक्ष ने भी उम्मेद सागर को स्वच्छ बनाने के लिए चलाए फावड़े

स्काउट ने भी श्रमदान कर अमृतं जलम् दी भागीदारी