1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैक्ट्रियों से निकल रहे जहरीले पानी से आक्रोशित लोग सड़कों पर उतरे

- तनावड़ा फांटा के पास हनुमान नगर में महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

less than 1 minute read
Google source verification
फैक्ट्रियों से निकल रहे जहरीले पानी से आक्रोशित लोग सड़कों पर उतरे

फैक्ट्रियों से निकल रहे जहरीले पानी से आक्रोशित लोग सड़कों पर उतरे

जोधपुर.
तनावड़ा फांटा के पास हनुमान नगर में कैमिकल फैक्ट्रियों से निकल रहे जहरीले पानी को लेकर क्षेत्रवासी रविवार को विरोध में उतर आए व फैक्ट्रियों के बाहर जमा होकर रोष जताया। पुलिस ने समझाइश कर उचित समाधान का भरोसा दिलाया।

हनुमान नगर विकास समिति के बैनर तले क्षेत्र की महिलाएं व पुरुष दोपहर में कैमिकल फैक्ट्रियों के बाहर जमा हो गए और विरोध करने लगे। मोहल्लेवासियों ने फैक्ट्रियों से कैमिकल युक्त पानी छोडऩे के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा कि कैमिकल युक्त पानी खुले में छोडऩे से क्षेत्रवासियों का रहना दुश्वार हो गया है। सभी के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
क्षेत्रवासियों ने फैक्ट्रियों को तुरंत प्रभाव से बंद करने की मांग की। पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और विरोध करने वालों से समझाइश की। तनावड़ा सरपंच भी मौके पर पहुंचे। क्षेत्रवासियों से वार्ता के बाद जल्द ही समस्या का उचित समाधान निकालने का आश्वासन दिया गया। क्षेत्रवासियों ने जल्द समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। तब मामला एकबारगी शांत हुआ।

गौरतलब है कि कैमिकल युक्त पानी को लेकर क्षेत्रवासियों ने फैक्ट्रियां बंद करने या उन्हें इच्छा मृत्यु देने की मांग को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा था।