
केएन कॉलेज में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNVU) से सम्बद्ध कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में सोमवार से 3-राज गल्र्स बटालियन (NCC) के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का द्वितीय चरण शुरू हुआ। कोविड-19 काल में कक्षाएं सुचारू नहीं होने से अब एनसीसी के शिविर लगाए जा रहे हैं ताकि विद्यार्थियों को बी और सी सर्टिफिकेट मिलने में आसानी हो सके।
प्रथम चरण के अंतर्गत महाराजा हनवंत स्कूल और जीत कॉलेज में कैंप आयोजित किया गया था। अब द्वितीय चरण में परेड, मानचित्र पठन, हथियार प्रशिक्षण, युद्ध कौशल, रण कौशल, नेतृत्व क्षमता एवम् व्यक्तित्व विकास की कक्षाएं आयोजित की जाएगी। कॉलेज निदेशक प्रो संगीता लुंकड़ ने बताया कि शिविर में डिप्टी कैंप कमांडेंट मेजर इंदु मिश्रा, लेफ्टिनेंट कीर्ति माहेश्वरी, लेफ्टिनेंट किरण सांखला, थर्ड ऑफिसर सीता माहुर, वरिष्ठ जीसीआई सुमन राठौड़, जीसीआई दशरथ कंवर, नायब सूबेदार रामलाल, हवलदार जबर सिंह, हवलदार पंकज, हवलदार रविन्द्र ने संबंधित विषयों पर कक्षाएं ली।
गौरतलब है कि वर्ष 2020 में कोरोना के कारण एनसीसी से संबंधित गतिविधियों को आयोजन बहुत कम हुआ था।
Published on:
15 Feb 2021 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
