29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jodhpur Violence Live Update : बलवा व पुलिस पर हमले की एक और एफआइआर दर्ज

- दो गुटों में बवाल के दौरान पुलिस पर पथराव, हमला व तोड़-फोड़ का आरोप

less than 1 minute read
Google source verification
Jodhpur Violence Live Update : बलवा व पुलिस पर हमले की एक और एफआइआर दर्ज

Jodhpur Violence Live Update : बलवा व पुलिस पर हमले की एक और एफआइआर दर्ज

जोधपुर।
झण्डा लगाने को लेकर उपजे विवाद व बवाल (Jodhpur Violence Live Update) के दूसरे दिन सुनारों का बास में पुलिस पर पथराव, हमला व तोड़-फोड़ करने के संबंध में सदर बाजार थाना पुलिस ने एक और एफआइआर दर्ज की है। ऐसे में अब 18 एफआइआर दर्ज हो चुकी है। (Jodhpur Violence Live Update)
पुलिस के अनुसार गत तीन मई की सुबह 11 बजे सिलावटों का बास सुनाराें का बास में दो गुटाें के लोग आमने-सामने हो गए थे। पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों गुटों के लोग उग्र हो गए थे और पुलिस पर हमल हमला शुरू कर दिया था। पथराव और सरकारी वाहनों में तोड़-फोड़ की गई थी। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ा था। (Jodhpur curfew update)
थानाधिकारी बंशीलाल की तरफ से सोहैल, युसुफ निहारिया, बाबू निहारिया, हाथ में तलवार लेकर दहशत फैलाने वाला सबदर, आसिफ, अशदुल्ला, नबील, इमरान मोदी, कासिम, मोहम्मद हुसैन, सलमान, बाबिया उर्फ बाबू खां, मजीद, अब्दुल हदी, मगरूफ, मोनू खां, चांद खां, इमरान, समीर शेख, , मनीष सोनी, मयंक, अनिल सोनी, प्रेमप्रकाश सोनी, सद्दाम खां, कासिफ खां, रिजवान, साहिल खान, सोहैब खां, जावेद खां, अरशद शेख, भूपेन्द्र सिंघवी व कुलदीप ठठेरा को आरोपी बनाया गया है। उप निरीक्षक गौरव प्रधान को जांच सौंपी गई है।

ऐसे में अब 18 एफआइआर दर्ज हो चुकी है। (Jodhpur Violence Live Update) प निरीक्षक गौरव प्रधान को जांच सौंपी गई है।

ऐसे में अब 18 एफआइआर दर्ज हो चुकी है। (Jodhpur Violence Live Update) प निरीक्षक गौरव प्रधान को जांच सौंपी गई है।

Story Loader