
anti ragging committee in colleges, SN Medical College, medical colleges in jodhpur, Ragging in Medical College, ragging cases, jodhpur news, jodhpur news in hindi
जोधपुर. शहर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में बुधवार से शुरू होंगी। कॉलेज प्रशासन ने नए विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए भयमुक्त माहौल उपलब्ध कराने और किसी तरह की अवांछनीय हरकत या रैगिंग न होने के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की हैं। प्राचार्य डॉ. एसएस राठौड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को एंटी रैङ्क्षगग कमेटी की बैठक बैठक में अतिरिक्त प्रधानाचार्य रीता मीणा, डॉ. रंजना माथुर, डॉ. राजकुमार राठौड़, डॉ. विकास राजपुरोहित, डॉ. दिलीप कच्छवाहा, डॉ. अरविन्द चौहान, डॉ. आनंदराज कल्ला, डॉ. पीके खत्री, डॉ अनुसोया गहलोत, डॉ. अफजल, छात्र संघ अध्यक्ष आयुषी नेगी, उपाध्यक्ष भानुप्रतापसिंह सोलंकी, महासचिव सुभाष विश्नोई सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया। सुप्रीम कोर्ट के एंटी रैङ्क्षगग निर्देशों की पालना में एसएन मेडिकल कॉलेज के सीनियर विद्यार्थियों को 15 दिन के अवकाश पर भेज दिया है। कॉलेज के हॉस्टल खाली करवा दिए गए हैं। पूर्वोत्तर राज्यों के विद्यार्थियों को इस अवकाश से मुक्त रखा गया है। गौरतलब है कि मेडिकल के नए विद्यार्थियों के साथ सीनियर्स द्वारा रैगिंग के मामले बढऩे के साथ ही नवप्रवेशित विद्यार्थी मेडिकल फील्ड से ही घबराने लगे हैं। पिछले दिनों एम्स में हुई आत्महत्या की घटना ने पहले ही सबको स्तब्ध कर रखा है और मेडिकल क्षेत्र पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह किए इंतजाम
-कॉलेज कैम्पस में नए विद्यार्थियों के स्वागत, सहायता के लिए 6 लेक्चरर की टीम बनाई गई है।
-सहायता के लिए प्रत्येक 2 छात्र पर मेंटर नियुक्त किए कर फेकल्टीज को जिम्मेदारी दी गई है।
-कॉलेज में कई जगह एंटी रैंगिंग कमेटी अध्यक्ष व सदस्य, मेंटर के मोबाइल नम्बर लिखे गए हैं।
-कॉलेज कैम्पस में किसी भी तरह से एंटी रैंगिंग कानून का उल्लंघन होने पर पुलिस को भी कार्रवाई के लिए कहा गया है।
-क्लास छूटने पर विद्यार्थियों के साथ छात्रावास तक जाने के लिए सुरक्षा गार्ड साथ रहेंगे।
-हर कक्षा के गेट के पास ही सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं और किसी भी तरह की अवांछनीय हरकत न हो।
-जिस लेक्चर हॉल में कक्षाएं लगेगी, वहां सीसीटीवी लगे हैं।
-छात्र संघ पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि कॉलेज में किसी तरह की अवांछनीय हरकत नहीं होने देंगे।
Published on:
01 Aug 2018 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
