
राजस्थान के जोधपुर में जोखिम उठाकर सेना के एक केप्टन ने अपनी शादी के लिए एक होटल बुक किया था, लेकिन होटल के जनरल मैनेजर ने तकनीकी समस्या का फायदा उठाकर 14 लाख रुपए अपने खुद के बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए और फिर रकम लेकर फरार हो गया।
होटल प्रबंधन को पता चलने पर उसने मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए केप्टन की शादी पूरी करवा दी। शादी के एक महीने बाद अब फ्री होकर केप्टन ने इस धोखाधड़ी के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। सेना के केप्टन वैभव सिंह ने अपने शादी के लिए 20-21 फरवरी को मंडोर रोड पर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के पास स्थित एक होटल में बुकिंग करवाई।
यह वीडियो भी देखें
बुकिंग के समय वैभव ने होटल मैनेजमेंट के खाते में 2 लाख रुपए ट्रांसफर किए, शेष रकम के लिए होटल के जनरल मैनेजर वैभव जैन ने तकनीकी समस्या बताई और शेष 14 लाख रुपए खुद के व्यक्तिगत खाते में ट्रांसफर करवा लिए। जब केप्टन ने उससे संपर्क किया, तो जनरल मैनेजर ने कोई जवाब नहीं दिया और वह फरार हो गया। हालांकि, शादी की प्रक्रिया को लेकर होटल मैनेजमेंट ने कोई अड़चन नहीं आने दी और आयोजन को समय पर पूरा किया।
होटल के खाते में केवल दो लाख रुपए आने और शेष 14 लाख रुपए जनरल मैनेजर के लेकर भाग जाने के बावजूद होटल प्रबंधन ने दो दिनों तक केप्टन की शादी की सभी रस्में वैसे ही पूरी करवाई जैसा वे चाहते थे। पुलिस ने आरोपी जनरल मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Updated on:
24 Mar 2025 04:35 pm
Published on:
24 Mar 2025 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
