30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर, सीकर और टोंक के अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती रैली सोमवार को

- जयपुर में होगी सेना भर्ती रैली, 31 मार्च तक चलेगी  

less than 1 minute read
Google source verification
जयपुर, सीकर और टोंक के अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती रैली सोमवार को

जयपुर, सीकर और टोंक के अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती रैली सोमवार को

जोधपुर. आर्मी भर्ती रैली का आयोजन अब जयपुर में किया जा रहा है। आठ मार्च से शुरू होने वाली इस रैली में जयपुर, सीकर और टोंक के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। आमेर कुंडा स्थित सीआईएसएफ की आठवी बटालियन के मैदान में होने वाली यह रैली 31 मार्च तक चलेगी।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि रैली के लिए अब तक करीब 72 हजार अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। रैली सैनिक जीडी, सैनिक तकनीशियन, सैनिक क्लर्क/एसकेटी, ट्रेड्समैन, धार्मिक शिक्षक और फार्मा सिपाही के लिए की जा रही है। प्रतिदिन लगभग 4 हजार अभ्यर्थी रैली में भाग लेंगे। सभी अभ्यर्थियों को कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करनी होगी।

उदयपुर रैली में पैसे लेकर झांसा देने वाले पकड़े गए

पिछले महीने उदयपुर में आर्मी भर्ती रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें जोधपुर सहित 11 जिलों के अभ्यर्थी शामिल हुए। उदयपुर भर्ती रैली में पैसे लेकर चयन करवाने का झांसा देने के मामला का खुलासा हुआ था। जोधपुर मिलिट्री इंटेलीजेंस, एसओजी और उदयपुर थाना पुलिस ने इसका खुलासा करके दो जनों को गिरफ्तार भी किया था। इसके मुख्य तार शेखावटी से ही जुड़े थे और अब सीकर भी अभ्यर्थी इसमें भाग ले रहे हैं। सेना ने अभ्यर्थियों को मध्यस्थ की बातों में नहीं आने और उचित तरीके से भर्ती रैली में शामिल होने की सलाह दी है।