
जोधपुर। आर्मी की ओर से प्रथम चरण के तहत जोधपुर, कोटा और अलवर में सेना भर्ती रैली (army recruitment rally) होगी। सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर की ओर से जोधपुर में रैली 15 से 23 जून तक होगी। कोटा में सेना भर्ती रैली एक जुलाई से सात जुलाई और अलवर में 11 जुलाई से 18 जुलाई तक होगी।
रैलियों में सफल उम्मीदवारों को अक्टूबर 2023 में विभिन ट्रेनिंग सेंटरों में भेज दिया जाएगा। दूसरे चरण के तहत अगली सेना भर्ती रैलियां (army recruitment rally) जनवरी 2024 में सेना भर्ती कार्यालय जयपुर और सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनू की ओर से की जाएगी। सफल अभ्यर्थियों को अप्रेल 2024 में रेजीमेंट ट्रेनिंग सेंटर में भेजा जाएगा।
वहीं पहले चरण में कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (सीईई) के तहत प्रदेश के 26 परीक्षा केंद्रों पर एक लाख से अधिक अभ्यर्थी बैठे, जिसमें 21 मई को घोषित परीक्षा परिणाम में करीब 33 हजार चयनित किए गए हैं। इनको दूसरे चरण के तहत भर्ती रैली के लिए बुलाया गया है। कॉल अप के आधार पर सेना भर्ती कार्यालयों द्वारा सेना भर्ती रैलियों का संचालन किया जाएगा, जिसमें स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा।
Published on:
13 Jun 2023 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
