28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांव फिसलने से चलती ट्रेन से गिरे सेना के जवान की मृत्यु

- छुट्टियों पर गांव लौटने के दौरान हादसा

less than 1 minute read
Google source verification
पांव फिसलने से चलती ट्रेन से गिरे सेना के जवान की मृत्यु

पांव फिसलने से चलती ट्रेन से गिरे सेना के जवान की मृत्यु

पांव फिसलने से चलती ट्रेन से गिरे सेना के जवान की मृत्यु
- छुट्टियों पर गांव लौटने के दौरान हादसा
जोधपुर.
डांगियावास थानान्तर्गत खेड़ी सालवा रेलवे स्टेशन के पास पांव फिसलने से जम्मू-तवी ट्रेन से गिरने से एक सैन्यकर्मी की मृत्यु हो गई। वह छुट्टियों पर गांव लौट रहा था।
पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के बीरबलपुर निवासी विजयपाल (28) पुत्र किशनदेव यादव सेना की यूनिट 12 डब्ल्यूईवी में जैसलमेर में पदस्थापित था। यूनिट से छुट्टियां मिलने पर वह गांव जाने के लिए जैसलमेर से जम्मू-तवी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुआ। ट्रेन के खेड़ी सालवा रेलवे स्टेशन के पास पहुंचने के दौरान वह कोच में दरवाजे के पास खड़ा था। इस दौरान अचानक उसका पांव स्लिप हो गया और वह चलती ट्रेन से नीचे जा गिरा। यात्रियों ने देखा तो ट्रेन रुकवाई और घायल हालत में जवान को अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज किया और पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा। ट्रेन से गिरने के कारणों की जांच की जा रही है।