
Army truck killed a man : सैन्य ट्रक ने ली युवक की जान, दूसरे को घसीटा,Army truck killed a man : सैन्य ट्रक ने ली युवक की जान, दूसरे को घसीटा
जोधपुर।
पावटा सर्कल (Paota circle) के पास किसान भवन के सामने शुक्रवार रात तेज रफ्तार व लापरवाही से आए सेना के ट्रक ने आगे चल रही मोपेड सवार एक व्यक्ति को कुचल (Army truck killed a man) दिया। जिससे उसकी मौत (Army truck accident, one died) हो गई। मोपेड सहित कुछ फुट तक घसीटने से उसका एक साथी घायल हो गया। उदयमंदिर थाना पुलिस (Police station Udaimandir) ने सैन्य वाहन (Army truck seized) को कब्जे में लिया है।
थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड तीसरा पुलिया निवासी राजेश पुत्र कोडेमल सिंधी और मूलत: मथुरा हाल जोधपुर निवासी अशोक पुत्र रामखिलाड़ी रात 7.45 बजे मोपेड पर पावटा सर्कल से होकर रेलवे पार्सल गोदाम लौट रहे थे। किसान भवन के सामने पहुंचे तो पीछे से आए सेना के ट्रक ने मोपेड को चपेट में ले लिया। मोपेड चालक राजेश सिंधी नीचे गिर गया तो ट्रक ने उसे कुचल दिया। वहीं, मोपेड ट्रक के बम्पर में फंस गई। जिससे अशोक व मोपेड को सेना का ट्रक कुछ दूरी तक घसीटते ले गया। आस-पास के लोगों के चिल्लाने पर चालक ने ट्रक रोका। लोगों ने ट्रक घेर लिया। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को नजदीक ही पावटा जिला अस्पताल ले जाया गया। एसआइ सोहनलाल ने बताया कि चिकित्सकों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि अशोक को प्राथमिक उपचार के बाद मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया। पुलिस ने सेना का वाहन कब्जे में व चालक को हिरासत में लिया है।
Published on:
07 Jan 2023 12:41 am

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
