29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में आर्मी के चेतक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, लोगों की उमड़ी भीड़

Jodhpur News : आर्मी एविएशन बेस से बुधवार दोपहर बाद दो चेतक हेलीकॉप्टर रूटिन शॉर्टी पर रवाना हुआ। शेरगढ़ के ऊपर पहुंचने पर एक हेलीकॉप्टर के इंजन में खराबी का अहसास हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
Helicopter Emergency Landing
Play video

जोधपुर में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

जोधपुर। आर्मी एविएशन बेस से बुधवार दोपहर बाद दो चेतक हेलीकॉप्टर रूटिन शॉर्टी पर रवाना हुआ। शेरगढ़ के ऊपर पहुंचने पर एक हेलीकॉप्टर के इंजन में खराबी का अहसास हुआ। सिग्नल मिलते ही आर्मी के पायलट्स ने शेरगढ़ गांव में राजकीय संस्कृत स्कूल के मैदान में दोनों हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लेंडिंग कर दी।

पहले तो पायलट्स ने खुद ही फाल्ट को दूर करने का प्रयास किया, लेकिन फाल्ट दूर नहीं होने पर अन्य चेतक हेलीकॉप्टर वापस जोधपुर के लिए उड़ा और इंजीनियर की टीम साथ लाया। देर रात तक आर्मी के हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लेंडिंग वाले हेलीकॉप्टर के इंजन का फाल्ट ढूंढते रहे।

शेरगढ़ थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि बुधवार अपराह्न 3.30 बजे आर्मी के दो चेतक हेलीकॉप्टर स्कूल के ग्राउण्ड में उतरे। इसमें से एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी।

हेलीकॉप्टर को देखने और वीडियो बनाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने भीड़ को एक तरफ करके हेलीकॉप्टर को चारों तरफ से अपने घेरे में लिया। देर शाम तक हेलीकॉप्टर ग्राउण्ड में ही रहा।