6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीसीटीवी फुटेज से लूट के दोनों आरोपी गिरफ्तार

- मोबाइल तोडऩे को डरा-धमकाकर राहगीर से रुपए लूटने का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
 सीसीटीवी फुटेज से लूट के दोनों आरोपी गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज से लूट के दोनों आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर. उदयमंदिर थाना पुलिस ने राय बहादुर मार्केट के पास राह चलते युवक को डरा-धमकाने के बाद जेब से ढाई हजार रुपए लूटने के दूसरे ही दिन शुक्रवार को दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से रुपए बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

थानाधिकारी प्रदीप शर्मा के अनुसार पीपाड़ शहर निवासी कानाराम जाट गुरुवार देर शाम पैदल खाण्डा फलसा से सोजती गेट की तरफ जा रहा था। राय बहादुर मार्केट के पास मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उसे रोका था और मोबाइल तोडऩे की बात पर डरा व धमकाने लगे थे।

कानाराम के मोबाइल तोडऩे से साफ इनकार करने पर एक युवक ने जेब में हाथ डालकर ढाई हजार रुपए लूट लिए थे। पीडि़त ने लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए थे। तब उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया था। सीसीटीवी फुटेज में लुटेरों की वारदात कैद होने पर पुलिस ने तलाश शुरू की और प्रतापनगर थानान्तर्गत जगदम्बा कॉलोनी निवासी सिकन्दर अली (२९) पुत्र मुकेश कुमार (२३) पुत्र खेराजसिंह भील को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में वारदात स्वीकारने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। रुपए बरामदगी के प्रयास किए गए हैं।