आर्ट गैलरी : कुदरत और कैनवास की इंद्रधनुषी जुगलबंदी के फनकार केशव वरनोती
जोधपुर. उनकी बनाई गई पेन्टिंग्स के किरदार बोलते हुए महसूस होते हैं, जहां जज्बात और एहसास का समंदर हिलोरें लेता हुआ अनुभूत होता है। वे कुदरत के नजारों को कैनवास पर जीवंत करते हैं और पेन्टर्स को एकत्र कर पेन्टिंग्स और एब्सट्रेक्ट फोटोज के माध्यम से कला रसिकों के लिए आर्ट ईवंट रचते हैं। कला की दुनिया में यह उनका अपना अनूठा अन्दाज है। सबको साथ ले कर आउटडोर पेन्टिंग के माध्यम से अपनी कलात्मक उपस्थिति से सूरज के शहर के ठहरे हुए पानी में हलचल मचाने वाले एेसे ही प्रयोगधर्मी चित्रकार हैं केशव वरनोती।