जोधपुर.
महामंदिर थानान्तर्गत मानसागर के खटीकों का मोहल्ला में पारिवारिक रंजिश को लेकर धारदार हथियारों से हमले के मामले में जमानत पर छूटते ही दस आरोपियों को सोमवार को फिर से हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के बाद इन सभी को फिर से गिरफ्तार किया जाएगा।
थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि खटीकों का मोहल्ला में रविवार को जानलेवा हमले में कमलेश खटीक, अजय, कैलाश, शांतिदेवी व कंचनदेवी घायल हो गए थे। हमले में शामिल मनोहरलाल पुत्र कालूराम खटीक, रविन्द्र पुत्र संतोष खटीक, भरत पुत्र अशोक नागौरा, विशाल पुत्र चंपालाल, उसका भाई विकास, संतोष पुत्र भंवरलाल, देवीलाल पुत्र शंकरलाल, घनश्याम पुत्र मनोहरलाल, पुखराज और भवानी पुत्र कंवरलाल चंदेल को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इन सभी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से सभी को जमानत मुचलके पर छोड़ दिया गया। पुलिस ने सभी को फिर से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।