
JNVU: 6 महीने बाद ऑनलाइन कक्षा शुरू हुई तो कई छात्रों के मोबाइल नम्बर बदले मिले
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 की शुरुआत के छह महीने बाद ऑनलाइन कक्षाओं की तैयारी शुरू की लेकिन कई छात्र छात्राओं द्वारा प्रवेश आवेदन पत्र में दिया गया मोबाइल नम्बर बदल लेने और कुछ छात्राओं द्वारा अपने माता-पिता के मोबाइल नम्बर देने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षा से नहीं जुड़ पा रहे हैं। विवि प्रशासन ने अब विद्यार्थियों के नम्बर अपडेट करने का निर्णय किया है। अब तक 10888 विद्यार्थियों के लॉगिन आईडी व पासवर्ड बन चुके हैं। विवि में इस साल करीब 24 हजार छात्र-छात्राएं हैं।
विवि ने माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के तीन लाइसेंस ऑनलाइन कक्षा के लिए एक साल के किराए पर लिए हैं। इनकी कीमत 99 हजार रुपए है। सॉफ्टवेयर के जरिए एक साथ 300 बच्चों को कक्षा में जोड़ा जा सकता है। विवि ने 250 बच्चों के सेक्शन बनाकर दो दिन पहले ही कक्षाएं शुरू की है। अब तक बीकॉम द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष, विधि संकाय और कुछ स्नातकोत्तर की कक्षाएं शेड्यूल की है। सॉफ्टवेयर के जरिए एक साथ 200 एप्लीकेशन पर कार्य कर सकते हैं।
पापा को जा रहा क्लास का मैसेज
केएन कॉलेज सहित अन्य संकायों की कई छात्राओं ने अपने पापा के मोबाइल नम्बर आवेदन पत्र में लिखे हैं जिसके कारण कक्षाओं का मैसेज उनके पापा को जा रहा है और वे विवि फोन करके नम्बर बदलने की मांग कर रहे हैं।
ऐसे अपडेट करें मोबाइल नम्बर
जिन छात्र छात्राओं ने प्रवेश आवेदन पत्र में दिया अपना मोबाइल नम्बर अब बदल दिया है। वे अपने आवेदन पत्र संख्या, पुराना मोबाइल नम्बर और नया मोबाइल नम्बर लेकर संकाय के संबंधित डीन-डायरेक्टर्स से सम्पर्क कर सकते हैं। डीन-डायरेक्टर्स माइक्रोसॉफ्ट को भेजकर इसका समाधान कर देंगे।
रात को भी कक्षा ले सकते हैं शिक्षक
विवि में वर्तमान में कई कक्षाएं जूम पर चल रही हैं, लेकिन जूम में कक्षा शुरू करने से पहले विद्यार्थियों को ग्रुप में सूचित करना पड़ता है। नए सॉफ्टवेयर में शिक्षक द्वारा कक्षा शेड्यूल करते ही संबंधित कक्षा के सभी छात्रों के मोबाइल और ई-मेल आईडी पर दस मिनट पहले मैसेज चला जाएगा। ऐसे में शिक्षक रात को कक्षा शेड्यूल कर सकते हैं।
......................
‘जिन विद्यार्थियों के मोबाइल नम्बर बदल गए हैं। वे संबंधित डीन-डायरेक्टर्स से मिलें। हम कम्पनी के जरिए उनको बदला रहे हैं।’
-प्रो संगीत लुंकड़, निदेशक, कमला नेहरु कॉलेज
Published on:
07 Jan 2021 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
