20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gambling : थाना शुरू होते ही जुआरियों के ठिकानें पर छापे, मचा हड़कम्प

- सात गिरफ्तार, हजारों रुपए जब्त

less than 1 minute read
Google source verification
Gambling : थाना शुरू होते ही जुआरियों के ठिकानें पर छापे, मचा हड़कम्प

Gambling : थाना शुरू होते ही जुआरियों के ठिकानें पर छापे, मचा हड़कम्प

जोधपुर।
राज्य सरकार (State Government) की स्वीकृति के साथ ही पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर (Police commissionerate JOdhpur) में गुरुवार को पुलिस स्टेशन विवेक विहार (Police Station Vivek vihaar) के रूप में 32वां थाना विधिवत रूप से शुरू हो गया। पहले ही दिन पुलिस ने सांगरिया फांटा के सामने चाय की थड़ी की आड़ में जुआ खेलते तीन जनों को गिरफ्तार कर 27 हजार रुपए जब्त किए। (Gamblers arrested)
विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि सांगरिया ओवरब्रिज से कुड़ी भगतासनी बाइपास पर विवेक विहार थाने का उद्घाटन किया गया है। औपचारिक शुरूआत के साथ ही सांगरिया फांटा के सामने रेलवे ट्रैक के पास चाय की थड़ी की आड़ में जुआघर पर दबिश दी गई, जहां से महावीर नगर निवासी खुमानसिंह, केबीएचबी सेक्टर 2 निवासी आशाराम कोली और केबीएचबी सेक्टर 5डी निवासी नरेन्द्र सिंधी को गिरफ्तार कर 27 हजार चार सौ रुपए जब्त किए गए।
घंटाघर में जुआघर पर दबिश
उधर, सदर कोतवाली थानाधिकारी दिनेश लखावत के नेतृत्व में पुलिस ने घंटाघर क्षेत्र में जुए के एक ठिकाने पर दबिश दी, जहां ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हरियाणा में सिरसा निवासी वकीलचन्द्र राव, मच्छी मार्केट निवासी मोइनुद्दीन अली व यासीन लोहार और कलाल कॉलोनी निवासी गणपत कलाल को गिरफ्तार किया। इनसे 17740 रुपए जब्त किए गए।