
प्रतीकात्मक तस्वीर
Asaram News: नाबालिग से बलात्कार के आरोप में जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को कड़ी सुरक्षा के बीच महाराष्ट्र ले जाया गया है। पुलिस की एक टीम मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ आसाराम को जोधपुर से फ्लाइट के जरिए मुंबई लेकर रवाना हुई। असाराम को इलाज के लिए 7 दिन की पैरोल मिली है। आसाराम का महाराष्ट्र के खपोली के माधव बाग अस्पताल में इलाज होगा।
राजस्थान हाईकोर्ट ने नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम को 13 अगस्त को आयुर्वेद उपचार के लिए 7 दिन की आपातकालीन पैरोल दी थी। आसाराम को पुलिस अभिरक्षा में उपचार करवाना होगा, जिसका खर्च उसी को वहन करना होगा। इसके अलावा भी कोर्ट ने कई शर्तें लगाई हैं।
न्यायाधीश डॉ. पुष्पेंद्र सिंह भाटी व न्यायाधीश मुन्नुरी लक्ष्मण की खंडपीठ में आसाराम की ओर से रामचंद्र भाट ने वर्तमान में एम्स में भर्ती आसाराम की सेहत की नाजुक स्थिति का हवाला देते हुए आपातकालीन पैरोल का अनुरोध किया था। खंडपीठ ने एम्स, जोधपुर से रिपोर्ट तलब की, जिसमें सामने आया कि आसाराम गंभीर रूप से हृदय संबंधी व्याधियों से ग्रस्त है। इससे पहले आसाराम की ओर से पेश सभी पैरोल याचिकाएं खारिज हो गई थी।
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि पैरोल की अवधि अस्पताल पहुंचने के दिन से गिनी जाएगी। राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को शर्तों के साथ इलाज के लिए पैरोल दी है। न्यायालय ने अपने आदेश में कई तरह की पाबंदियां आसाराम पर लगाई हैं।
उसका इलाज जिस निजी कमरे में होगा, वहां पर 24 घंटे पुलिस का पहरा रहेगा। आसाराम से कोई भी अतिरिक्त व्यक्ति उपचार के दौरान नहीं मिल सकेगा। मीडिया को भी वहां जाने की अनुमति नहीं होगी। आसाराम को इलाज के दौरान आने-जाने का पूरा खर्च स्वयं को वहन होगा।
Updated on:
27 Aug 2024 04:10 pm
Published on:
27 Aug 2024 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
